Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'मोदी के गढ़' में जीत दिलाने को कांग्रेस ने राजस्थानी दिग्गज पर दिखाया विश्नास

'मोदी के गढ़' में जीत दिलाने को कांग्रेस ने राजस्थानी दिग्गज पर दिखाया विश्नास

रघु शर्मा ने बताया कि गुजरात भले ही बडा चैलेंज हो लेकिन वो अब गुजरात मे ही रहेंगे और वहां विभिन्न आंदोलनों व रैलियों के जरिए उन सभी मुद्दों को उठाएंगे, जिन वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। रघु शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको दी है उसको पूरा करने की वो पूरी कोशिश करेंगे।

Written by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published : Oct 09, 2021 03:10 pm IST, Updated : Oct 09, 2021 03:10 pm IST
Congress leaders raghu sharma given responsibility of gujarat elections 'मोदी के गढ़' में जीत दिलाने- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 'मोदी के गढ़' में जीत दिलाने को कांग्रेस ने राजस्थानी दिग्गज पर दिखाया विश्नास

जयपुर. गुजरात में अगले साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। गुजरात को भारतीय जनता पार्टी का सबसे मजबूत किला माना जाता है। 'नरेंद्र मोदी के गढ़' में कांग्रेस की वापसी करवाने के लिए पार्टी ने राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा पर विश्वास जताया है। रघु शर्मा आज जयपुर से गुजरात के लिए रवाना हो गए। इस प्रदेश में पिछले चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन दमदार रहने के बावजूद भी कांग्रेस बेहद 'कमजोर' है।

गुजरात के प्रभारी बनने के बाद इंडिया टीवी से रघु शर्मा ने खुल के बात की। रघु शर्मा ने कहा कि पार्टी ने एक किसान के बेटे को जिम्मेदारी दी है, लिहाजा इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करेंगे। रघु शर्मा ने बताया कि गुजरात भले ही बडा चैलेंज हो लेकिन वो अब गुजरात मे ही रहेंगे और वहां विभिन्न आंदोलनों व रैलियों के जरिए उन सभी मुद्दों को उठाएंगे, जिन वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। रघु शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको दी है उसको पूरा करने की वो पूरी कोशिश करेंगे।

गुजरात में 1998 से भाजपा सरकार

गुजरात में मार्च 1998 से लेकर अबतक भाजपा की ही सरकार है। खुद नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2001 से लेकर मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। इसबार भाजपा ने चुनाव से 1 साल पहले गुजरात के नेतृत्व में बदलाव किया है। फिर भी राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा के गुजरात में एकबार फिर सत्ता में वापसी के बहुत ज्यादा चांस हैं। दरअसल इसबार गुजरात में आम आदमी पार्टी भी चुनाव में ताल ठोकने जा रही है। सूरत और गांधीनगर के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट में सेंध लगाई है, जिस वजह से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में रघु शर्मा के कांग्रेस को मजबूत करना बड़ी चुनौती होगी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement