Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दिग्गज उड़िया अभिनेत्री महाश्वेता रे भाजपा में हुईं शामिल, CM पटनायक पर साधा निशाना

दिग्गज उड़िया अभिनेत्री महाश्वेता रे भाजपा में हुईं शामिल, CM पटनायक पर साधा निशाना

रे उड़िया फिल्म उद्योग की जानी-मानी और काफी सराही गईं अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने इसके साथ-साथ बंगाली फिल्मों में भी काम किया है...

Reported by: Bhasha
Published : February 12, 2018 16:36 IST
Mahasweta Ray- India TV Hindi
Mahasweta Ray

भुवनेश्वर: दिग्गज उड़िया अभिनेत्री महाश्वेता रे आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई। यहां स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा का दामन थामन लिया।

इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं भाजपा में इसलिए आई हूं क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित हूं। मैं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की विचारधारा के बारे में कुछ नहीं जानती।’’

प्रधान ने कहा कि पार्टी में रे के आने से भाजपा खुश है। उन्होंने कहा कि वह राज्य में पार्टी का आधार मजबूत करने में सहायता करेंगी। पिछले महीने भी दो लोकप्रिय अभिनेता मिहिर दास और अनु चौधरी भाजपा में शामिल हुए थे।

रे उड़िया फिल्म उद्योग की जानी-मानी और काफी सराही गईं अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने इसके साथ-साथ बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। रे को उड़िया फिल्म ‘डेले धारा कथा सारे’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मिंग अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया था।

55 वर्षीय अभिनेत्री ने 1976 में से सेशा श्रावण के साथ फिल्मी दुनिया में पदार्पण किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement