Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राजस्थान में दलित की हत्या का हवाला दे बीजेपी ने पूछा, कांग्रेस के बड़े नेता वहां कब जाएंगे

राजस्थान में दलित की हत्या का हवाला दे बीजेपी ने पूछा, कांग्रेस के बड़े नेता वहां कब जाएंगे

गौरव भाटिया ने सवाल उठाया कि क्या अब कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने मुख्यमंत्रियों के साथ राजस्थान जाएंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 09, 2021 09:54 pm IST, Updated : Oct 09, 2021 09:54 pm IST
Rajasthan BJP, Rajasthan BJP Congress, Rajasthan Dalit Murder, Rajasthan Dalit Lynchedd- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने यहां हुई हत्याओं की सुध नहीं लेते हैं।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक दलित की पीट-पीट कर हत्या किए जाने संबंधी खबरों का हवाला देते हुए शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और सवाल पूछा कि क्या उसके शीर्ष नेता अपने मुख्यमंत्रियों के साथ घटनास्थल का दौरा करेंगे। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि समाज में एक ऐसा भी वर्ग है जो इंसानों की कीमत इससे लगाता है कि अपराध बीजेपी शासित प्रदेश में हुआ है कि कांग्रेस शासित प्रदेश में हुआ है।

बीजेपी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर उठाया सवाल

कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, ‘आज उस मंडली से कोई सदस्य बाहर नहीं आया, किसी ने एक इंसान की जान को इतना महत्वपूर्ण भी नहीं समझा कि इस मुद्दे को उठाए।’ भाटिया ने सवाल उठाया कि क्या अब कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने मुख्यमंत्रियों के साथ राजस्थान जाएंगे।

‘दलित युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया’
भाटिया ने कहा, ‘राजस्थान में एक दलित युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया। जब इसकी तस्वीरें देखीं, तो ये देखकर किसी की भी आत्मा व्यथित हो जाएगी। राजस्थान में इससे पहले भी एक दलित युवक की इसी तरह हत्या कर दी गई थी। राजस्थान में सबसे ज्यादा संगीन अपराध हो रहे हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों की नाक के नीचे ऐसी बरबरतापूर्वक हत्या हो जाती है और वह इसकी सुध नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान व अन्य कांग्रेस शासित प्रदेशों में दलितों का दमन किया जा रहा है।’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement