Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Goa News: नियम के तहत बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के आठ विधायक: रमेश तावड़कर

Goa News: तावड़कर ने कहा कि जब कांग्रेस में यह विघटन हुआ, तब वह दिल्ली में थे, लेकिन उसी दिन वह राज्य की राजधानी पणजी लौट आए और सभी औपचारिकताओं को पूरा किया

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: October 12, 2022 11:40 IST
Goa Legislative Assembly Speaker Ramesh Tavdkar- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA Goa Legislative Assembly Speaker Ramesh Tavdkar

Highlights

  • 14 सितंबर को कांग्रेस के 11 विधायकों में से 8 बीजेपी में शामिल हो गए थे
  • राजनीति अब अधिक ‘जीवंत’ हो गई है: रमेश तावड़कर
  • गोवा विधानसभा के अध्यक्ष हैं रमेश तावड़कर

Goa News: गोवा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश तावड़कर ने कहा है कि राज्य में हाल ही में आठ कांग्रेस विधायकों के समूह का सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय संवैधानिक नियमों के अनुसार हुआ। तावड़कर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हाल के समय में राजनीति का स्वरूप बदला है और राजनीति अब अधिक ‘जीवंत’ हो गई है। बीते 14 सितंबर को गोवा में कांग्रेस के 11 विधायकों में से आठ भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के भाजपा में विलय को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया था। पिछले महीने के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर तावड़कर ने कहा कि विलय संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार हुआ। 

जब विधायकों ने यह फैसला लिया मैं दिल्ली में था: तावड़कर 

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी से दो-तिहाई विधायकों का समूह अलग हो गया, जिनका भाजपा में विलय हुआ। सब कुछ नियम के अनुसार हुआ।’’ तावड़कर ने कहा कि जब कांग्रेस में यह विघटन हुआ, तब वह दिल्ली में थे, लेकिन उसी दिन वह राज्य की राजधानी पणजी लौट आए और सभी औपचारिकताओं को पूरा किया। तावड़कर ने कहा, ‘‘यह अचानक हुआ। मैं समझता हूं कि उन्होंने भी यह फैसला अचानक ही लिया।’’ 

'राजनीति का स्वरूप बदला है'

यह पूछे जाने पर क्या किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले विधायकों का बिना कोई चुनाव लड़े दूसरी पार्टी में चले जाना लोकतंत्र में स्वस्थ परंपरा है, तावड़कर ने कहा कि इन विधायकों को शायद लगा होगा कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) उन्हें न्याय नहीं दे पाएगी, इसलिए वे भाजपा में आ गए। उन्होंने कहा, ‘‘हाल के समय में राजनीति का स्वरूप बदला है। अब राजनीति अधिक जीवंत हो गई है। विधायकों को अपने कार्यकाल के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास के बारे में सोचना होगा।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement