Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'दिल्ली में घूमना मतलब एक दिन में 50 सिगरेट पीने जैसा', सांसद सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा बयान

'दिल्ली में घूमना मतलब एक दिन में 50 सिगरेट पीने जैसा', सांसद सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा बयान

'दिल्ली में घूमना मतलब एक दिन में 50 सिगरेट पीने जैसा है', लोकसभा में सांसद सुप्रिया सुले ने ये बड़ा बयान दिया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 03, 2025 07:12 pm IST, Updated : Dec 03, 2025 08:09 pm IST
delhi pollution supriya sule- India TV Hindi
Image Source : PTI संसद में उठा दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुद्दे पर लगातार हंगामा जारी है। बुधवार को प्रदूषण का मुद्दा संसद में भी गूंजा है। लोकसभा में NCP (SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के हालाता का जिक्र करते हुए बड़ा बात कही। सुप्रिया सुले ने कहा कि दिल्ली में घूमने का मलतब एक दिन में 50 सिगरेट पीने जैसा है। सुप्रिया सुले ने सरकार से ये भी अपील की है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए सांसदों का सहयोग लिया जाना चाहिए।

क्या बोलीं सुप्रिया सुले?

सांसद सुप्रिया सुले सदन में कहा- "दिल्ली में घूमने का मतलब एक दिन में 50 सिगरेट पीने जैसा है। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी से आग्रह है कि सांसदों से बात कीजिए और लक्ष्य दीजिए कि क्या किया जा सकता है।" सुप्रिया सुले ने सदन में ये टिप्पणी केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान की। सुले ने कहा कि वायु प्रदूषण के मुद्दे की ओर ध्यान देने की जरूरत है।

बुधवार को क्या है प्रदूषण का हाल?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सुबह में भी प्रदूषण से हालत खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का AQI 335 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में रही। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में वायु की गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में बनी रही है।

आपको बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, AQI को 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। (इनपुट: भाषा)

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement