
पीएम मोदी आज ओडिशा दौरे पर रहे। यहां उन्होंने भुवनेश्वर में एक रोड शो भी किया। यहां रोड शो के दौरान उनके काफिले में एक एंबुलेंस भी पहुंच गई। हालांकि एंबुलेंस को आता देख पीएम मोदी का पूरा काफिला एक तरफ हो गया। पीएम मोदी के काफिले में एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। इस घटना से जुड़ी वीडियो भी सामने आई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था डाइवर्ट की गई थी, लेकिन जब एक एंबुलेंस काफिले के बीच पहुंची तो उसे रास्ता दिया गया। एंबुलेंस के लिए पूरा काफिला एक तरफ हो गया।
पीएम मोदी ने किया रोड शो
दरअसल, ओडिशा में भाजपा सरकार बने एक साल का समय हो गया है। ऐसे में पीएम मोदी इस अवसर पर ओडिशा दौरे के लिए भुवनेश्वर आए। यहां बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद पीएम मोदी तिरंगा यात्रा और रोड शो में शामिल हुए। पीएम मोदी के काफिला गुजरने के दौरान सड़क के दोनों किनारे हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए गए। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से जनता मैदान तक करीब 9 किलोमीटर की दूरी तय की।
105 परियोजनाओं की शुरुआत
यहां कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 18600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 105 विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। इसके अलावा ‘ओडिशा दृष्टि दस्तावेज’ का अनावरण किया और नई ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। पीएम मोदी ने यहां 'लखपति दीदी' सहित कई लोगों को सम्मानित भी किया। पीएम मोदी ने सोनपुर-पुरुणाकटक रेलवे लाइन का उद्घाटन करने के बाद बौध जिले के लिए पहली यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने सरला-सासन के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन और झारसुगुड़ा-जामगा के बीच चौथी रेल लाइन जैसी रेलवे परियोजनाओं को भी शुरू किया। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)