Monday, May 06, 2024
Advertisement

PM Modi in Varanasi LIVE: PM मोदी ने वाराणसी को दी कई सौगातें, अब जनसभा को कर रहे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों के दौरान वाराणसी के परिदृश्य को बदलने और इस शहर एवं इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने पर विशेष ध्यान दिया है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : India TV News Desk Updated on: March 24, 2023 21:31 IST
Narendra Modi, Modi in Varanasi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान वाराणसी में लगभग 5 घंटे तक रहेंगे। बता दें कि पिछले 9 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने वाराणसी के परिदृश्य को बदलने और इस शहर एवं इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने पर विशेष ध्यान दिया है। आइए, जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के बारे में:

Latest India News

PM Modi in Varanasi Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज बनारस की सुख-समृद्धि में एक और अध्याय जुड़ रहा है: PM मोदी

    हर महीने 50 लाख से अधिक लोग बनारस आ रहे हैं। बनारस आने वाले लोग अपने साथ बनारस के हर परिवार के लिए आय के साधन ला रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटक रोजगार और स्वरोजगार के साधन बना रहे हैं। आज बनारस की एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में भी बड़ा काम हुआ है। बाबतपुर हवाई अड्डे में आज नए एटीसी टावर का लोकार्पण हुआ है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 2:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज बनारस की सुख-समृद्धि में एक और अध्याय जुड़ रहा है: PM मोदी

    बनारस के चौतरफा विकास से जुड़े सैकड़ों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है। नवरात्रि का पुण्य समय है, आज मां चंद्रघंटा की पूजा का दिन है। ये मेरा सौभाग्य है इस पावन अवसर पर आज मैं काशी की धरती पर आप सब के बीच हूं। मां चंद्रघंटा के आशीर्वाद से आज बनारस की सुख-समृद्धि में एक और अध्याय जुड़ रहा है, आज यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे का शिलान्यस किया गया है।: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 2:06 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रोपवे से बढ़ेगी काशी की सुविधा और आकर्षण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    आज काशी में पुरातन और नूतन, दोनों स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे हैं। मुझे देश-विदेश में मिलने वाले लोग बताते हैं कि वे किस तरह विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण से मंत्रमुग्ध हैं। रोड हो, पुल हो, रेल हो, एयरपोर्ट हो, कनेक्टिविटी के नए साधनों ने काशी आना-जाना बहुत आसान कर दिया है। लेकिन अब हमें एक कदम और आगे बढ़ना है। अब जो रोपले यहां बन रहा है, इससे काशी की सुविधा और आकर्षण, दोनों बढ़ेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 2:02 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    काशी के विकास की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है: PM मोदी

    काशी के विकास की चर्चा देश और दुनिया में हो रही है। जो भी यहां ये जा रहा है वे नई ऊर्जा लेकर जा रहा है। 8-9 साल पहले जब काशी के लोगों ने अपने शहर के कायाकल्प का संकल्प लिया था तो बहुत लोग ऐसे थे जिन्हें आशंकाएं थी कि बनारस में बदलाव नहीं हो पाएगा काशी के लोग सफल नहीं हो पाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 1:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वाराणसी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री अब एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

  • 1:42 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए: योगी

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, 'गरीब के बेटे को देश के सर्वोच्च पद पर जाना इन्हें फूटी आंख नहीं सुहाता,  बर्दाश्त नहीं होता। देश की जनता इनसे बदला जरूर लेगी। इन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।'

  • 1:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का नया इतिहास रचा है: योगी

    योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'ईवीएम ने इनकी सरकार बनाई और अब उस पर सवाल उठा रहे हैं। इन्होंने भ्र्ष्टाचार का नया इतिहास रचा है। कल के दृश्य को पूरी दुनिया ने देखा। कोर्ट ने जब राहुल से कहा कि माफी मांगे तो राहुल ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। पिछड़ी जाति पर हमला किया।'

  • 1:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    योगी ने कहा, मोदी जब आते हैं तो नई सौगातें लाते हैं

    मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'पीएम मोदी जब आते हैं तो नई सौगात लेकर आते हैं। 9 साल में 33 हज़ार करोड़ रुपये की योजनाएं या तो पूरी हुई हैं या होने वाली हैं।'

  • 1:35 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने वाराणसी को दी कई सौगातें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

  • 1:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे पीएम मोदी

    पीएम मोदी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां पीएम मोदी 1780 करोड़ की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री यहां कुछ लाभार्थियो से बात भी करेंगे।

  • 12:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में कई मोर्चों पर काम किया: PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है। जैसे, जनभागीदारी, पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति, तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल और अच्छी हेल्थ को बढ़ावा देने वाले फिट इंडिया, खेलो इंडिया और योग जैसे अभियान।'

  • 12:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    टीबी के खिलाफ भारत के प्रयासों के बारे में दुनिया को जानना चाहिए: PM मोदी

    'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, '2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वो वाकई अभूतपूर्व है। भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है।'

  • 12:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वसुधैव कुटुंबकम् की भावना में दिखता है भारत का विचार: PM मोदी

    'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब 'वसुधैव कुटुंबकम्' यानी- 'Whole world is one family' की भावना में झलकता है। ये प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को इंटिग्रेटेड विजन दे रहा है, इंटिग्रेटेड सल्यूशंस दे रहा है।'

  • 12:00 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सबके प्रयास से नया रास्ता भी निकलता है: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, जब सबका प्रयास होता है, तो नया रास्ता भी निकलता है। मुझे विश्वास है, TB जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी।'

  • 11:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मानवता के प्रयासों की साक्षी रही है काशी: पीएम मोदी

    'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरे लिए ये बहुत खुशी के बात है कि 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' काशी में हो रही है। सौभाग्य से मैं काशी का सांसद भी हूं। काशी नगरी शाश्वत धरा है जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है।'

  • 11:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित कर रहे हैं पीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित कर रहे हैं।

  • 10:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। काशी को G-20 समिट की तर्ज पर सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी की 28 परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

  • 9:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे मोदी

    प्रधानमंत्री वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजघाट एवं महमूरगंज सरकारी स्कूलों के पुनर्विकास कार्य, शहर की आंतरिक सड़कों के सौंदर्यीकरण; शहर के 6 पार्कों एवं तालाबों के पुनर्विकास सहित विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

  • 9:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    19 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम

    प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 19 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पेयजल की इन योजनाओं से 63 ग्राम पंचायतों के तीन लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को और मजबूत करने से उद्देश्य से,प्रधानमंत्री इस मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

  • 9:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भगवानपुर में बनाया जाएगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट

    प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसप्लांट का निर्माण 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के दूसरे एवं तीसरे चरण का शिलान्यास करेंगे।

  • 9:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम करेंगे पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास

    प्रधानमंत्री वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोपवे का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की लागत लगभग 645 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। पांच स्टेशनों वाली यह रोपवे प्रणाली 3.75 किलोमीटर लंबी होगी। इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों का आवागमन सुविधाजनक होगा।

  • 9:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वाराणसी को कई सौगातें देंगे पीएम मोदी

    दौरे के दौरान प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

  • 9:13 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज वाराणसी के दौरे पर होंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी का दौरा करेंगे। वह सुबह करीब 10:30 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे, प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement