Saturday, May 11, 2024
Advertisement

UP News: सरकारी ऑफिस में कर्मचारियों और अधिकारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक, DM ने कही ये बात

UP News: बरेली के डीएम ऑफिस में ये नियम लागू कर दिया गया है कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ऑफिस में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकता।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @rocksiddhartha7
Updated on: September 07, 2022 9:21 IST
DM office Bareilly- India TV Hindi
Image Source : ANI DM office Bareilly

Highlights

  • कर्मचारियों और अधिकारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक
  • फॉर्मल ड्रेस में ही सरकारी ऑफिस आना होगा
  • नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

UP News: यूपी के बरेली में अब उन कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जो जींस-टीशर्ट पहनकर डीएम ऑफिस जाते हैं। बरेली के डीएम ऑफिस में ये नियम लागू कर दिया गया है कि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ऑफिस में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकता। 

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया, 'सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए सामान्य वेशभूषा है, जिससे लगे कि वह अधिकारी हैं। जिन लोगों को ये सब पहनना है, वह इसे बाहर पहन सकते हैं।'

फॉर्मल ड्रेस में ही ऑफिस आना होगा

यानी एक बात तो तय है कि अब कर्मचारियों और अधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में ही ऑफिस आना होगा। इससे पहले भी शासन ने सरकारी ऑफिसों में काम करने वालों के लिए जींस व टी-शर्ट पहनना बैन किया था। इस नियम का कुछ दिन तक तो पालन हुआ लेकिन फिर अधिकारी व कर्मचारी जींस व टी-शर्ट पहनकर ऑफिस आने लगे। हालांकि इस बार कहा जा रहा है कि नियम का पालन ना करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। 

ऑफिसों का होगा निरीक्षण 

शासन का कहना है कि ऑफिसों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ऑफिसों में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भी कहा गया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement