Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर LG मनोज सिन्हा ने दी बधाई, किश्तवाड़ हादसे पर जताया दुख

जम्मू-कश्मीर: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर LG मनोज सिन्हा ने दी बधाई, किश्तवाड़ हादसे पर जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और किश्तवाड़ आपदा पर शोक जताया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, आतंकवाद के खिलाफ सख्ती दोहराई और जम्मू-कश्मीर के विकास, रेल कनेक्टिविटी व ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर बात की।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Aug 14, 2025 10:13 pm IST, Updated : Aug 14, 2025 10:13 pm IST
Manoj Sinha, Manoj Sinha Independence Day- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश की जनता को दिली मुबारकबाद दी है। अपने संदेश में उन्होंने तिरंगे को सलाम करते हुए कहा, 'यह दिन हमारे लिए गर्व का पल है, जब हमारा तिरंगा आसमान में लहराता है। मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों और देश के संस्थापकों को नमन करता हूं, जिन्होंने आजादी के लिए अपनी कुर्बानियां दीं।' LG ने किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई है। उन्होंने कहा, 'इस प्राकृतिक आपदा से मैं बहुत दुखी हूं। हमारी सरकार पूरे तंत्र के साथ स्थिति को नियंत्रित करने और प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करने में जुटी है।'

शहीदों को याद करते हुए कही ये बात

उपराज्यपाल ने अपने संदेश में शहीदों को याद करते हुए कहा, 'हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी। विशेष रूप से, 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा मारे गए नागरिकों की शहादत को हम कभी नहीं भूलेंगे। उनकी यादें हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी।' उन्होंने सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तारीफ की, जिन्होंने मुश्किल हालात में भी अमन-चैन कायम रखा।

उपराज्यपाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' में शामिल जवानों की बहादुरी को सराहा और कहा, 'हमारे जवान आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। भारत ने अब साफ कर दिया है कि आतंकवाद की हर हरकत को युद्ध माना जाएगा और उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

जम्मू-कश्मीर के विकास पर भी की बात

सिन्हा ने पिछले पांच सालों में जम्मू-कश्मीर के विकास की बात की। उन्होंने कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर शांति, समृद्धि और समावेशी विकास की राह पर है। कश्मीर अब भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ चुका है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल का सपना सच हो गया है।' उन्होंने औद्योगिक विकास, आर्थिक प्रगति और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में जीवन की सहूलियत बढ़ाने के प्रयासों का भी जिक्र किया। उपराज्यपाल ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की तारीफ की और कहा, 'तिरंगा यात्रा अब जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा उत्सव बन चुका है। पुरुष, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह देशभक्ति का अनोखा नजारा है।'

'महिलाओं, युवाओं, किसानों को सशक्त किया'

उपराज्यपाल ने महात्मा गांधी के उस सपने का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ऐसा हो, जहां सबसे गरीब व्यक्ति को भी लगे कि यह देश उसका है। उन्होंने कहा, 'पिछले पांच सालों में हमने गांधी जी के सपनों का जम्मू-कश्मीर बनाने की कोशिश की है। हमने महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्त किया है।' उन्होंने सभी से अपील की कि वे कंधे से कंधा मिलाकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर एक भारतीय के रूप में अपनी पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। हम सब मिलकर मां भारती की सेवा में जुटे हैं।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement