Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को दो स्थानों पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सैनिकों की जान चली गई और 6 आंतकी मारे गए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 06, 2024 16:26 IST, Updated : Jul 07, 2024 12:30 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सांकेतिक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए। वहीं, भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ सहित संयुक्त बल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर जिले के मोदरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू की गई। पुलिस के अनुसार आतंकवादी घने सेब के बगीचे में स्थित एक घर में छिपे हुए थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दी, जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गई और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ शुरू होते ही सेना के एक जवान को गोली लग गई और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, कुलगाम के फ्रिसल चिन्निगम इलाके में एक अन्य मुठभेड़ आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच हुई। दोनों जगह चल रही मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

इसी रूट से जाते हैं अमरनाथ यात्री

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब अमरनाथ यात्रा चल रही है। 29 जून को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के बेस कैम्पों से शुरू हुई थी। 52 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में सुबह 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था आया है। मुठभेड़ जिस जगह पर हो रही है वह पहलगाम में ट्विन ट्रैक में से एक से 63 किमी दूर है। इसी मार्ग से अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का दल निकलता है। आमतौर पर वे इसी रूट से जाते हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

ये भी पढ़ें:

राजौरी में पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे पक्के घर, लाभार्थी बोले- बहुत विकास हो रहा है

अमरनाथ यात्रा: नहीं हो पाएंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, समय से पहले पिघला शिवलिंग, आज के लिए यात्रा स्थगित

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement