
अगर आपने चिलचिलाती धूप से बचने के लिए सावधानी नहीं बरती तो आपकी सेहत बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। क्या आप भी लू से बचने के कुछ छोटे-छोटे तरीकों के बारे में नहीं जानते हैं? अगर आप लू से बचना चाहते हैं, तो आपको दिन में 12 बजे से लेकर 3 बजे के बीच में घर से बाहर निकलना अवॉइड करना चाहिए। आइए हीटवेव से बचने के कुछ तरीकों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
डाइट प्लान में शामिल करें हाइड्रेटिंग चीजें
गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या से बचा जा सके। इसके अलावा आप बेल का शरबत, नारियल का पानी या फिर सत्तू का शरबत जैसी औषधीय गुणों से भरपूर हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं। हाई वॉटर कंटेंट वाले खीरे या फिर ककड़ी को भी डाइट प्लान में शामिल किया जा सकता है।
गौर करने वाली बात
भीषण गर्मी में टाइट या फिर फिटिंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। फैशन के चक्कर में कहीं आपको लेने के देने न पड़ जाएं। गर्मियों में लाइट वेट, हल्के रंग के ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा धूप में निकलने से पहले खुद को ज्यादा से ज्यादा कवर करने की कोशिश करें। खुद को कवर करने के लिए आप चश्मा, चुन्नी और टोपी जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
किन चीजों से करना चाहिए परहेज?
भीषण गर्मी में इंटेंस वर्कआउट करने से बचना चाहिए वरना आपकी तबीयत खराब हो सकती है। इसके अलावा इस दौरान आपको घूमने-फिरने का प्लान भी नहीं बनाना चाहिए। गर्मी में सेहत से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए चाय या फिर कॉफी का सेवन न करें। अगर आप शराब पीते हैं, तो इस आदत को भी छोड़ दीजिए। इस तरह की छोटी-छोटी टिप्स आपको गर्मी के प्रकोप से बचाने में मददगार साबित हो सकती हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।