Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. 'Padman' अक्षय खुद को फिट रखने के लिए रोजाना करते हैं ये काम, आप भी करे फालो

'Padman' अक्षय खुद को फिट रखने के लिए रोजाना करते हैं ये काम, आप भी करे फालो

बॉलीवुड के खिलड़ी कुमार अक्षय की फिटनेस का हर कोई दीवाना है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय को इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। अक्षय के लिए यह सब करना आसान नहीं होता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 09, 2018 16:00 IST
akshay kumar- India TV Hindi
akshay kumar

मुंबई: बॉलीवुड के खिलड़ी कुमार अक्षय की फिटनेस का हर कोई दीवाना है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय को इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। अक्षय के लिए यह सब करना आसान नहीं होता है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पैडमैन' आज रिलीज हुई है।

बता दें कि फिल्म में अक्षय को देसी सुपरहीरो बताया गया है, जो महिलाओं को पीरियड्स के समय होने वाली दिक्कतों के खिलाफ आवाज उठाता है और मशीन लगाकर उन्हें सस्ते सैनेटरी पैड उपलब्ध कराता है। वैसे रियल लाइफ की बात करें तो भी 50 साल के अक्षय कई बातों में सुपरहीरो ही हैं।

मसलन, जब फिटनेस की बात आती है तो अक्षय कुमार का नाम उन स्टार्स में से एक होता है, जो सबसे पहले जेहन में आता है। यह है अक्षय की फिटनेस का अहम राज। 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने अपने फिटनेस सीक्रेट्स शेयर किए थे। अक्षय ने कहा, "मैं बस अपनी फैमिली और वर्कआउट का ख्याल रखता हूं। कभी स्ट्रेस नहीं लेता, हमेशा खुश रहता हूं।"

हेल्दी लाइफ के बारे में अक्षय ने कहा था कि इसके लिए कोई साइंस नहीं है। सभी को सादा जीवन जीने की कोशिश करनी चाहिए। वैसे, अक्षय की लाइफ की कई बातें हैं, जिन्हें अगर व्यवहार में लाया जाए तो कोई भी उनकी तरह फिट रह सकता है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement