Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. 5 मिनट में बनाएं जखिया आलू, इतना लजीज और चटपटा कि पेट तो फुल हो जाएगा, मन नहीं भर पाएगा

5 मिनट में बनाएं जखिया आलू, इतना लजीज और चटपटा कि पेट तो फुल हो जाएगा, मन नहीं भर पाएगा

Jakhiya Aloo Recipe In Hindi: क्या आपने कभी जखिया आलू खाए हैं? अगर नहीं, तो आपको कम से कम एक बार इस टेस्टी और बेहद आसान रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Oct 07, 2025 05:19 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 05:19 pm IST
जखिया आलू- India TV Hindi
Image Source : MONI'S FOOD GARDEN/YOUTUBE जखिया आलू

How To Make Jakhiya Aloo: क्या आप भी अपनी छोटी-मोटी भूख को शांत करने के लिए झटपट बन जाने वाली किसी रेसिपी के बारे में जानना चाहते हैं? अगर हां, तो आपके लिए जखिया आलू की रेसिपी, एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको न तो ज्यादा समय चाहिए होगा और न ही ज्यादा फैंसी सामग्री की जरूरत पड़ेगी। आइए जखिया आलू बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जानते हैं।

जखिया आलू बनाने के लिए सामग्री

जखिया आलू बनाने के लिए आपको बॉइल्ड आलू, घी, भुना हुआ जीरा, जखिया, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, नींबू का रस, काली मिर्च और नमक की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आपको बॉइल्ड आलू को छील लेना है। अब इन बॉइल्ड आलू को बराबर शेप में काट लीजिए। इसके बाद आपको पैन में घी डालकर इसे गर्म कर लेना है।

फॉलो करें ये स्टेप्स

गर्मागर्म घी में सबसे पहले जखिया डालिए। अब इसी पैन में जीरा डालकर इसे चटकने दीजिए। अब पैन में लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, हरी मिर्च और नमक भी एड कर दीजिए। अब आपको थोड़ी देर तक बॉइल्ड आलू को भी कुक करना है और सारे मसालों को आलू के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है। जब सभी चीजें अच्छी तरह से पक जाएं और मिक्स हो जाएं, तब आप गैस बंद कर सकते हैं।

कैसे बढ़ाएं स्वाद?

अब आप जखिया आलू को सर्व कर सकते हैं। अगर आप इस डिश के स्वाद को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इसके ऊपर नींबू का रस भी डाल सकते हैं। आखिर में आप थोड़ा सा जीरा पाउडर भी बुरक सकते हैं। कुल मिलाकर झटपट बन जाने वाली इस डिश का स्वाद न केवल बच्चों को बल्कि बड़ों को भी काफी ज्यादा पसंद आएगा। आप इस डिश को ब्रेकफास्ट में या फिर स्नैक्स में ट्राई कर सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement