Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. दुल्हन की मांग भरने के चंद घंटे बाद ही दूल्हे की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश; बारात लेकर लौट रहे थे घर

दुल्हन की मांग भरने के चंद घंटे बाद ही दूल्हे की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश; बारात लेकर लौट रहे थे घर

एमपी के खंडवा में बारात लेकर लौट रहे दूल्हे के साथ हादसा हो गया। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नई नवेली दुल्हन अपने पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हालत में है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 13, 2024 12:08 IST, Updated : Jun 13, 2024 12:13 IST
groom died- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV शादी के कुछ घंटों बाद ही ट्रेन से गिरकर हुई दूल्हे की मौत।

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां शादी के बाद बारात लेकर लौट रहे एक दूल्हे की ट्रेन से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुरगांव बांजरी में ट्रेन से गिरने से बारात लेकर लौट रहे दूल्हे की मौत हो गई। शादी होने के बाद जलगांव से इटारसी जा रही बारात की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नई नवेली दुल्हन अपने पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हालत में है। वहीं, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बारात लेकर लौट रहे दूल्हे के साथ हादसा

बताया जा रहा है कि खंडवा जिले के सुरगांव बंजारी से जब ट्रेन इटारसी पहुंची तो डेढ़ घंटे बाद पता चला कि दुल्हा ट्रेन से गिर गया। हालांकि ट्रेन में दुल्हन सहित दूल्हे का पूरा परिवार मौजूद था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सुरगांव बंजारी पहुंचे और कोट-पेंट पहने हुए युवक की शिनाख्त की। परिवार के अनुसार राकेश का विवाह पचोरा की लड़की से हुआ था। ट्रेन से कुछ लोग खंडवा भी उतरे थे। जब ट्रेन खंडवा से निकली तो आशंका है कि राकेश गेट के पास गया होगा। इस दौरान चलती ट्रेन से सुरगांव बंजारी के पास गिर गया। सुबह ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और राकेश की शिनाख्त हुई।

टॉयलेट की तरफ निकला था दूल्हा, वापस नहीं लौटा

परिजनों ने बताया कि मंगलवार जलगांव में विवाह कार्यक्रम के बाद सभी लोग दुल्हन को साथ लेकर गरीब रथ ट्रेन से अपने घर सोहागपुर लौट रहे थे। इस बीच राकेश रात में ट्रेन के अंदर लघु शंका के लिए गया था। वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई, पर वो ट्रेन में कहीं भी नहीं मिला। इसपर परिजन ने इटारसी जीआरपी में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।

परिजनों को सौंपा शव

इसी बीच बुधवार को खंडवा जीआरपी से इटारसी जीआरपी के पास फोन आया कि सुरगांव बंजारी ट्रैक के पास एक शव मिला है।  इटारसी जीआरपी ने पुष्टि के लिए इसकी सूचना परिजन को दी। इसके बाद घर वालों की पुष्टि में स्पष्ट हो गया है कि शव राकेश का ही है। जिला अस्पताल में राकेश के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।  

(रिपोर्ट- प्रतीक मिश्रा)

यह भी पढ़ें-

300 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए बहू ने ससुर को कार से कुचलवाया, एक्सीडेंट का दिया रूप, फिर ऐसे हुआ खुलासा

इंदौर से 1000 किमी दूर मिला महिला का कटा हुआ हाथ और पैर, रेलवे स्टेशन पर मिला था धड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement