Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'मन में भारी दुख होता है...', मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्यों कही ऐसी बात?

'मन में भारी दुख होता है...', मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्यों कही ऐसी बात?

मध्य प्रदेश में कफ सिरप के कारण हुई मौतों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि ऐसी घटना से मन में भारी दुख होता है। सीएम मोहन यादव ने माना है कि छिंदवाड़ा की घटना प्रशासनिक चूक है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Subhash Kumar Published : Oct 08, 2025 09:49 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 11:03 pm IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव।- India TV Hindi
Image Source : X (@DRMOHANYADAV51) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव।

मध्यप्रदेश में दूषित कफ सिरप पीने के बाद तबीयत बिगड़ने के कारण अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें राज्य के छिंदवाड़ा जिले में हुई है। यहां 17 बच्चों की मौत के मामले सामने आए हैं। अब इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। सीएम मोहन यादव ने माना है कि छिंदवाड़ा की घटना प्रशासनिक चूक है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना होती है तो मन में भारी दुख और कष्ट होता है।

CM ने की विपक्ष से अपील

सीएम मोहन यादव ने राज्य में विपक्ष से भी बड़ी अपील की है। सीएम मोहन ने कहा कि "विपक्ष से भी कहना चाहूंगा कि चुनाव 5 साल बाद आता है। हम एक-दूसरे की सकारात्मक आलोचना करें। यह घटना हम सब की सामूहिक जवाबदारी है। यह बात सही है इतने बड़े राज्य में जब व्यवस्थाओं के आधार पर ऐसी कोई घटना होती है तो मन में भारी दुख होता है मैं भरे मन से भी कह सकता हूं कि जब ऐसी कोई चूक होती है, जब कोई घटना के आधार पर अपने बीच में से लोग जाते हैं तो कष्ट होता है। चाहे वह छिंदवाड़ा की बात हो। कल स्वास्थ्य मंत्री जी नागपुर गए जहां बच्चे भर्ती थे।"

सबकी सामूहिक जवाबदारी है

सीएम मोहन यादव ने कहा- "कुल मिलाकर सबकी सामूहिक जवाबदारी है। मैं अपने पक्ष के लोगों से भी और विपक्ष के लोगों से भी कहना चाहूंगा कि चुनाव तो 5 साल बाद आता है लेकिन हमारी परस्पर समझ और सहानुभूति रहे और एक दूसरे की जानकारी सकारात्मक आलोचना करें। कोई इसको बुरा नहीं मानता है लेकिन दायरे में रहकर सही बात बताएं। प्रशासन को चाहे मीडिया बताए, चाहे आम आदमी बताए, चाहे नेता प्रतिपक्ष बताएं हम उसका स्वागत करेंगे।"

कितने बच्चों की मौत?

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी है कि राज्य में पांच बच्चों की हालत गंभीर है, जबकि 20 बच्चों की मौत ‘दूषित’ कफ सिरप पीने से हो चुकी है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन बच्चों की मौत गुर्दों के संदिग्ध रूप से फेल होने के कारण हुई है, जो ‘विषाक्त’ कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से जुड़ी है। राजेंद्र शुक्ला ने कहा- "इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुरना को मिलाकर कुल 20 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। छिंदवाड़ा के 17, बैतूल के दो और पांढुरना के एक बच्चे की अभी तक मौत हुई है जबकि पांच बच्चों का नागपुर में इलाज जारी है।"

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव का अधिकारियों को निर्देश, बोले- 'स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के साथ कमियों को दूर करने का करें प्रयास'

कफ सिरप कांड: CM मोहन ने डिप्टी ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया, कांग्रेस को एंडरसन की याद दिलाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement