Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पिता के गले में रस्सी बांधकर फांसी में लटकाने की कोशिश, कलयुगी बेटे की करतूत से सहमा परिवार- VIDEO

पिता के गले में रस्सी बांधकर फांसी में लटकाने की कोशिश, कलयुगी बेटे की करतूत से सहमा परिवार- VIDEO

कलयुगी बेटे द्वारा ही पिता को फांसी लगाकर मारने की कोशिश में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस मामले में छानबीन भी शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 24, 2025 05:14 pm IST, Updated : Mar 24, 2025 05:32 pm IST
पिता को फांसी पर लटकाने की कोशिश करता कलयुगी बेटा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पिता को फांसी पर लटकाने की कोशिश करता कलयुगी बेटा

मध्य प्रदेश के सागर जिले की बंडा विधानसभा के जमुनिया गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटा अपने ही पिता की जान लेने में उतारू हो गया। पिता मुन्ना सिंह लोधी के गली में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर मारने की कोशिश करते हुए देखा।

घरवालों के साथ की गाली-गलौज

जमुनिया गांव का रहने वाला संजय लोधी शराब का आदि है। शराब पीकर आए दिन अपने घरवालों के साथ गाली-गलौज करता है। रविवार को संजय शराब पीकर अपने घर पहुंचा तो उसने पहले अपने घरवालों के साथ गाली-गलौज की। गुस्से में आकर उसने रस्सी उठाई और अपने पिता मुन्ना लोधी के गली में लपेट दी और फांसी लगाने की कोशिश करने लगा।

पिता के गले में रस्सी बांधकर फांसी में लटकाने की कोशिश

इस दौरान पास में खड़ा एक व्यक्ती और उसकी मां ऐसा करने से उसे रोकती है। शराब के नसे में धुत कलयुगी बेटा संजय अपने पिता के गले में रस्सी का फंदा लगाने की कोशिश में लगा रहा। कलयुगी बेटे की इस करतूत से परिवार के बाकी लोग सहम गए। 

वायरल हुआ वीडियो

पिता को फांसी पर लटकाए जाने की घटना का वीडियो मोबाइल से किसी ने बना लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ये वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, ये मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पिता का छलका दर्द

पीड़ित मुन्ना सिंह लोधी ने बताया कि संजय लोधी मेरा बड़ा बेटा है, शराब के नशे में आए दिन घरवालों के साथ मारपीट करता है। गाली-गलौज करता है। रविवार को संजय उनके गले में रस्सी बांधकर फांसी पर लटकाने लगा।

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

इस मामले पर पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है। बंडा पुलिस थाना प्रभारी उपमा सिंह का कहना है कि पीड़ित मुन्ना लोधी के कहने पर शिकायत दर्ज की गई है। मुन्ना लोधी की शिकायत पर बंडा पुलिस थाने में मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

टेकराम ठाकुर की रिपोर्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement