Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Uma Bharti: उमा भारती शराब के मुद्दे पर फिर मैदान में, कहा- अब दुकान पर पत्थर नहीं, कुछ और मारेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मंगलवार की रात को भोपाल के होशंगाबाद रोड पर स्थित आशिमा मॉल के सामने बनी शराब की दुकान के अहाते के सामने चौपाल लगाकर बैठ गई और उन्होंने यहां जमा भीड़ से महिलाओं को होने वाली समस्या पर चिंता जताई। उमा भारती का रुख काफी तल्ख था।

Khushbu Rawal Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: June 08, 2022 20:04 IST
Uma Bharti- India TV Hindi
Image Source : PTI Uma Bharti

Highlights

  • शराब की दुकान के अहाते के सामने चौपाल लगाकर बैठीं उमा भारती
  • महिलाओं को होने वाली समस्या पर उमा भारती ने जताई चिंता
  • 'पत्थर चलाना अपराध की श्रेणी में आता है, अब कुछ और मारेंगे'

Uma Bharti: मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग करते हुए राजधानी की शराब दुकान पर पत्थर चलाकर सियासी तूफान खड़ा कर देने वाली राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर शराब के मुद्दे पर मैदान में उतर गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मंगलवार की रात को राजधानी के होशंगाबाद रोड पर स्थित आशिमा मॉल के सामने बनी शराब की दुकान के अहाते के सामने चौपाल लगाकर बैठ गई और उन्होंने यहां जमा भीड़ से महिलाओं को होने वाली समस्या पर चिंता जताई। उमा भारती का रुख काफी तल्ख था।

उमा भारती ने उठाया महिला सुरक्षा का मामला

शराब अहाते के सामने उमा भारती की चौपाल लगाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और उमा भारती ने वहां के हालात पर चिंता जताई। साथ ही महिला सुरक्षा का मामला भी उठाया और उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद फिर वे यहां आएंगी और पूरी रात यही रहेंगी।

'दुकान पर पत्थर नहीं, अब कुछ और मारेंगे'
ज्ञात हो कि उमा भारती ने पिछले दिनों राजधानी की एक शराब की दुकान पर पत्थर चलाया था, जिसकी गूंज देशव्यापी सुनाई दी थी। अब उमा भारती ने शराब के खिलाफ आंदोलन करने का तरीका बदल दिया है। वह शराब के खिलाफ अब भी हैं मगर उनके आंदोलन का तरीका बदला हुआ होगा। उमा भारती ने कहा है कि वे अब दुकान पर पत्थर नहीं चलाएंगी क्योंकि पत्थर चलाना अपराध की श्रेणी में आता है, अब कुछ और मारेंगे।

(इनपुट- IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement