महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 के लिए सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए तत्पर हैं। वहीं, अजित पवार की एनसीपी कुछ ही सीटों पर गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ रही है। विपक्षी गठबंधन में सभी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। उद्धव ठाकरे ने इसके लिए राज ठाकर के साथ हाथ मिला लिया है। वहीं, कांग्रेस और एनसीपी अकेले ही चुनाव में उतर रहे हैं।