Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सैफ अली खान पर अटैक मामले में चार्जशीट से कई खुलासे, करीना अस्पताल गई थी या नहीं ? सबकुछ हुआ साफ

सैफ अली खान पर अटैक मामले में चार्जशीट से कई खुलासे, करीना अस्पताल गई थी या नहीं ? सबकुछ हुआ साफ

अभिनेता सैफ अली खान से जुड़े चाकू से हमला मामले में नए खुलासे हुए हैं, क्योंकि मुंबई पुलिस ने 15 जनवरी की भयावह घटनाओं का विवरण देते हुए 16,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया है। दस्तावेज़ में महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और करीना कपूर खान का विस्तृत बयान शामिल है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Mangal Yadav Published : Apr 12, 2025 09:04 am IST, Updated : Apr 12, 2025 09:23 am IST
सैफ अली खान पर अटैक मामले में चार्जशीट दायर- India TV Hindi
Image Source : PTI सैफ अली खान पर अटैक मामले में चार्जशीट दायर

मुंबईः एक्टर सैफ अली खान पर अटैक मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट कर कर दी है। 16000 पन्नों की चार्जशीट से कई खुलासे हुए हैं। सैफ की वाइफ करीना कपूर अस्पताल क्यों नहीं गई। वह कब घर आई और क्यों सब कुछ छोड़कर अस्पताल जाने के लिए कहा सब बातें साफ हो गई हैं। 

चार्जशीट में करीना कपूर का बयान शामिल 

चार्जशीट के मुताबिक आरोपी शरीफुल इस्लाम अलग-अलग 25 कैमरो में नजर आया। पुलिस की चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि जब करीना कपूर ने सैफ को खून से लतपथ देखा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी। करीना कपूर ने बताया है कि सैफ को गले पीठ पर और हाथ पर चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने सैफ से कहा कि सब कुछ छोड़कर पहले अस्पताल चलते हैं। करीना ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने घटना के बाद हमला करने वाले को घर में खोजा क्योंकि घर अधिक समय तक सुरक्षित नहीं था। इसलिए घर को खाली कर वे लोग बाहर निकल आए।

करीना कपूर ने पुलिस को था दिया ये बयान

अपने बयान में करीना कपूर ने पुलिस को बताया है कि "मैं सैफ अली खान और हमारे बेटों तैमूर और जहांगीर (जेह बाबा) के साथ बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहती हूं। साथ में दो देखभाल करने वाले, दो नर्स और चार सहायक हैं। देखभाल करने वालों का नाम गीता और जुनू सपकोटा है। नर्सों का नाम शर्मिला श्रेष्ठ और एली-यामा फिलिप है। 11वीं मंजिल पर हमारे अपार्टमेंट में तीन बेडरूम हैं। लिविंग एरिया 12वीं मंजिल पर है और घर की 13वीं मंजिल पर सर्वेंट क्वार्टर और एक लाइब्रेरी है। 

बयान में आगे लिखा है, "15 जनवरी को शाम करीब 7.30 बजे मैं अपनी दोस्त रिया कपूर से मिली। मैं करीब रात 1.20 बजे घर लौटी। मैंने तैमूर और जेह बाबा को उनके बेडरूम में चेक किया और उन्हें सोते हुए पाया। रात में करीब 2 बजे जुनू मेरे बेडरूम में आई, जहां मैं सैफ के साथ थी और हमें बताया कि जेह बाबा के कमरे में कोई है, जिसके हाथ में चाकू है और वह पैसे मांग रहा है। सैफ और मैं जेह के कमरे में पहुंचे और गीता को दरवाजे के बाहर खड़ा पाया। अंदर मैंने काले कपड़े और टोपी पहने एक आदमी को देखा, जो लगभग 5 फीट 5 इंच लंबा था और ऐसा लग रहा था।

सैफ ने हमलावर को रोका तो किया हमला

'मैंने नर्स एलियामा फिलिप को घायल अवस्था में देखा और उसके हाथ से खून बह रहा था। जब सैफ ने पीछे से घुसपैठिए को रोकने की कोशिश की तो हमलावर ने उसके हाथ, गर्दन और पीठ पर चाकू से वार किया। वह 30 से 35 साल की उम्र का था और उसके हाथ में चाकू और हेक्साब्लेड था। "मैंने नर्स एलियामा फिलिप को घायल अवस्था में देखा। उसके हाथ से खून बह रहा था। जब सैफ ने पीछे से घुसपैठिए को रोकने का प्रयास किया, तो हमलावर ने उसके हाथ, गर्दन और पीठ पर चाकू से वार किया। गीता भी उसके पास पहुंची और उसने उस पर भी हमला कर दिया। 

मैंने एलियामा को चिल्लाकर जेह बाबा को बचाने और उसे कमरे से बाहर निकालने के लिए कहा। हम दोनों जेह के साथ 12वीं मंजिल पर पहुंचे। सैफ भी हमारे पीछे-पीछे वहां पहुंचे। वह गंभीर रूप से घायल थे और खून बह रहा था। करीना ने पुलिस को बताया कि सैफ के पीठ गर्दन और हाथ पर चोट लगी थी।

करीना ने मदद के लिए अपने कर्मचारियों को भी बुलाया

करीना ने कहा कि मैंने मदद के लिए अपने हाउस हेल्प हरि, रामू, रमेश और पासवान को बुलाया। उन्होंने हमलावर की तलाश में घर की तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिला। करीना ने सभी को बाहर निकालने का फैसला किया क्योंकि घर अब सुरक्षित नहीं था। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा, 'ये सब छोड़ दो, पहले नीचे चलो। अस्पताल चलते हैं, क्योंकि सैफ को तत्काल इलाज की आवश्यकता थी। वे सभी लिफ्ट से नीचे उतरे और उन्होंने हरि से सैफ को अस्पताल ले जाने के लिए कहा। तैमूर ने भी अपने पिता के साथ जाने पर जोर दिया और करीना ने उसे सैफ और हरि के साथ लीलावती अस्पताल जाने की परमिशन दी। 

करीना ने बाद में अपनी बहन करिश्मा कपूर, अपनी मैनेजर पूनम दमानिया और पूनम के पति तेजस दमानिया को सहायता के लिए सूचित किया। कुछ ही देर बाद पुलिस बिल्डिंग में पहुंच गई। उन्होंने घर की तलाशी ली, लेकिन घुसपैठिए का कोई सुराग नहीं मिला। करीना बाद में अस्पताल पहुंचीं और सुनिश्चित किया कि एलियामा को भी इलाज मिले।

सैफ अली खान ने पुलिस को दिया ये बयान

सैफ ने भी पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि उनके बेटे तैमूर ने कहा मैं पापा के साथ जाऊंगा। सैफ ने पुलिस को बताया कि पूरी घटना के बाद वह लोग अपने सभी हाउस हेल्प के साथ घर के नीचे आ गए। हरि ने ऑटो रिक्शा बुलाया और जब वह अस्पताल जाने लगे तभी तैमूर ने कहा कि वह भी साथ जाना चाहता है। सैफ ने बताया करीब 2 बजे, केयरटेकर गीता हमारे बेडरूम में घुसी और कहा कि जेह के कमरे में कोई चाकू लेकर आया है और पैसे मांग रहा है। हम वहां पहुंचे और देखा कि काले कपड़े पहने एक आदमी चाकू और हेक्सा ब्लेड पकड़े हुए जेह के पास खड़ा था। मैंने उससे पूछा, 'कौन है? क्या चाहिए?' उसने तुरंत मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया और मेरी गर्दन, पीठ, हाथ, छाती और पैर पर चाकू से वार किए। 

"गीता ने मदद करने की कोशिश की लेकिन उस पर भी हमला किया गया। आखिरकार, सैफ ने उसे नीचे धकेल दिया और हम 12वीं मंजिल पर भाग गए, खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। करीना ने देखा कि सैफ का खून बह रहा था और तब उसने कहा, 'सब बिल्डिंग के नीचे चलो गेट पर, तैमूर ने उससे कहा कि वह मेरे साथ अस्पताल चलना चाहता है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement