महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर जोरदार कटाक्ष किया है। एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को फिल्म हेराफेरी का 'बाबूराव' बताया। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे मातोश्री बंगले में बैठकर सिर्फ फेसबुक पर टाइमपास करते हैं। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का FB मतलब 'फोकट बाबूराव' है, जबकि मैं 'फेवरेट ब्रदर' हूं। एकनाथ शिंदे ने सांगोला विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही।
"मैं भी एफबी हूं, लेकिन फेवरेट ब्रदर"
शिंदे ने कहा, "कुछ लोग बंगले में बैठकर एफबी यानी फेसबुक खेलते रहते हैं। इसमें किसी का कुछ होता नहीं है, बस बैठे-बैठे टाइमपास करते हैं। एफबी का मतलब क्या? 'फोकट बाबूराव'... मैं भी एफबी हूं, लेकिन महाराष्ट्र का फेवरेट ब्रदर, महाराष्ट्र का लाडला भाई... फर्क है, फर्क देखिए।"
असली शिवसेना पर दिया था बयान
बीते दिनों एकनाथ शिंदे ने असली शिवसेना को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लोगों ने दिखा दिया कि असली शिवसेना कौन सी है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-यूबीटी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह एक परिवार के लिए काम करती है, जबकि उनकी शिवसेना महाराष्ट्र के लिए काम करती है।शिंदे ने कहा था कि विपक्ष फर्जी विमर्श फैलाता है, लेकिन शिवसेना सकारात्मक काम करती है, यही वजह है कि लोगों ने विधानसभा चुनाव में उसे वोट दिया। बता दें कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें-
कपड़े मिलने में देरी हुई तो ग्राहक ने खोया आपा, कैंची से हमला कर दर्जी को किया लहुलूहान
भारत आने के बाद तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर, NIA ने किया गिरफ्तार