Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कौन हैं जस्टिस श्रीचंद्रशेखर? जानें बॉम्बे हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के बारे में 5 रोचक बातें

कौन हैं जस्टिस श्रीचंद्रशेखर? जानें बॉम्बे हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के बारे में 5 रोचक बातें

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर बताया कि जस्टिस श्रीचंद्रशेखर बॉम्बे हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कलेजियम की सिफारिश पर यह नियुक्ति की गई है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Sep 05, 2025 04:55 pm IST, Updated : Sep 05, 2025 05:01 pm IST
Justice Sridhar Chandrasekhar- India TV Hindi
Image Source : CIVIL COURT, DUMKA जस्टिस श्रीचंद्रशेखर

जस्टिस श्रीचंद्रशेखर बॉम्बे हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को जस्टिस चंद्रशेखर की नियुक्ति की घोषणा की। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा, “भारत के संविधान में दिए गए अधिकारों के तहत, भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद, राष्ट्रपति ने बॉम्बे हाई कोर्ट के जज श्री जस्टिस श्री चंद्रशेखर को बॉम्बे हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया है।”

25 अगस्त को हुई बैठक में, मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस चंद्रशेखर के नाम की सिफारिश की थी। जस्टिस चंद्रशेखर भारत के दूसरे सबसे बड़े हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे, जिसका अधिकार क्षेत्र महाराष्ट्र और गोवा है।

जस्टिस श्री चंद्रशेखर के बारे में 5 रोचक बातें

  • जस्टिस श्रीचंद्रशेखर अब तक एक्टिंग चीफ जस्टिस के पद पर थे। उनका जन्म 25 मई 1965 को हुआ था।
  • जस्टिस श्रीचंद्रशेखर ने 1993 में दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर से कानून में ग्रेजुएशन किया और दिल्ली में प्रैक्टिस शुरू की, जिसमें उन्होंने क्रिमिनल और सिविल दोनों तरह के मामले देखे।
  • 19 साल की प्रैक्टिस के दौरान, उन्होंने लगभग 3,500 मामलों में पैरवी की, जिनमें से ज्यादातर सुप्रीम कोर्ट में थे। बॉम्बे हाई कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के लगभग 140 फैसलों में उनका नाम वकील के तौर पर दर्ज है।
  • जस्टिस चंद्रशेखर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और झारखंड राज्य के स्थायी वकील भी रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने बिहार राज्य आवास बोर्ड, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और कई निजी कंपनियों का प्रतिनिधित्व भी किया।
  • जनवरी 2013 में उन्हें झारखंड हाई कोर्ट का अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया था और जून 2014 में उन्हें स्थायी जज बनाया गया था। 29 दिसंबर 2023 को, उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का पदभार संभाला। जुलाई 2025 में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट का जज बनाया गया। अब वह यहां के चीफ जस्टिस बनेंगे।
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement