Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. February GST collection: फरवरी में जीएसटी संग्रह 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा

February GST collection: फरवरी में जीएसटी संग्रह 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा

सरकार ने फरवरी में जीएसटी के तहत 1.05 लाख करोड़ रुपये की वसूली की जो पिछले साल इसी महीने की वसूली के मुकाबले आठ प्रतिशत अधिक है।

Written by: India TV Business Desk
Published : Mar 02, 2020 06:03 am IST, Updated : Mar 02, 2020 06:03 am IST
GST collection, February GST collection- India TV Paisa

GST collections at Rs 1.05 lakh crore in February 2020

नयी दिल्ली। सरकार ने फरवरी में जीएसटी के तहत 1.05 लाख करोड़ रुपये की वसूली की जो पिछले साल इसी महीने की वसूली के मुकाबले आठ प्रतिशत अधिक है। हालांकि इस साल फरवरी का माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह इससे पिछले महीने जनवरी 2020 के 1.10 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले कम है। 

वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, 'फरवरी 2020 में सकल जीएसटी संग्रह 1,05,366 करोड़ रुपये है जिसमें सीजीएसटी (केंद्रीय जीएसटी) 20,569 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (राज्य जीएसटी) 27,348 करोड़ रुपये, आईजीएसटी (एकीकृत जीएसटी) 48,503 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर का संग्रह 8,947 करोड़ रुपये है।' 

बयान में बताया गया कि जनवरी महीने के सौदों के संबंध में 29 फरवरी तक कुल 83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए। यह आंकड़ा इससे पिछले महीने के बराबर ही है। मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने आईजीएसटी की संकलित राशि में से नियमानुसार सीजीएसटी के लिए 22,586 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 16,553 करोड़ रुपये का भुगतान किया। 

बयान में कहा गया, 'फरवरी 2020 में नियमानुसार निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल जीएसटी प्राप्तियां क्रमश 43,155 करोड़ रुपये और 43,901 करोड़ रुपये रहीं।' घरेलू लेन-देन से फरवरी महीने में जीएसटी राजस्व में पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। बयान में कहा गया कि फरवरी 2019 के मुकाबले इस महीने में आयातित वस्तुओं पर जीएसटी संग्रह में दो प्रतिशत की कमी आई।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement