Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कार बाजार में मारूति की बादशाहत कायम, सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 में सात मॉडल मारूति के

कार बाजार में मारूति की बादशाहत कायम, सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 में सात मॉडल मारूति के

मारूति सुजुकी इंडिया टॉप पर बनी हुई है। जुलाई में सबसे लोकप्रिय रहे 10 में से सात मॉडल इसके हैं जिनमें इसकी स्पोट्स यूटिलिटी विटारा ब्रेजा भी शामिल है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: August 28, 2016 19:18 IST
Count on Us: कार बाजार में मारूति की बादशाहत कायम, सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 में सात मॉडल मारूति के- India TV Paisa
Count on Us: कार बाजार में मारूति की बादशाहत कायम, सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 में सात मॉडल मारूति के

नई दिल्ली। देश के यात्री वाहन बाजार में मारूति सुजुकी इंडिया टॉप पर बनी हुई है। जुलाई बाजार में सबसे लोकप्रिय रहे 10 में से सात मॉडल इसके हैं जिनमें इसकी स्पोट्स यूटिलिटी विटारा ब्रेजा भी शामिल है जिसे हाल ही में पेश किया गया था। वाहन कंपनियों के मंच सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार टॉप दस यात्री वाहनों में पहले स्थान पर मारूति की ऑल्टो है, जिसकी जुलाई में 19,844 इकाइयां बिकी हैं जबकि पिछले साल इसकी 22,212 इकाइयां बिकी थीं।

दूसरे स्थान पर मारुति डिजायर रही जिसकी 16,170 इकाइयां बिकी थीं जबकि पिछले साल यह 19,716 इकाई थी। इसकी वैगन आर जुलाई में कुल 15,207 इकाई की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। मारूति का ही स्विफ्ट मॉडल जुलाई में बिक्री के संदर्भ में चौथे स्थान पर रहा और उसकी कुल 13,934 इकाइयों बिकीं। मारूति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंडई की हैचबैक ग्रांड आई10 जुलाई में पांचवे स्थान पर रही और उसके इस मॉडल की 11,961 कारों की बिक्री हुई।

मारूति की नई पेशकश विटारा ब्रेजा ने टॉप दस की सूची में छठा स्थान बनाया और कुल 10,232 कारों की बिक्री की। हुंडई की एलीट आई20 9,910 कारों की बिक्री के साथ जुलाई में इस सूची में सातवें स्थान पर रही। रेनॉ की क्विड 9,897 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें और मारूति की बलेनो 9,120 इकाइयों के साथ नौंवें स्थान पर रही। इस सूची में अंतिम स्थान मारूति की ओमनी का है जिसकी 8,564 इकाइयां इस अवधि में बिकी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement