Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. WhatsApp यूजर्स अब मैसेज के साथ भेेेज सकेंगे पैसा भी, भारत में शुरू हुई Whatsapp Pay service

WhatsApp यूजर्स अब मैसेज के साथ भेेेज सकेंगे पैसा भी, भारत में शुरू हुई Whatsapp Pay service

व्हाट्सए ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि आज से भारत में लोग व्हाट्सएप के जरिये पैसा भेजने और प्राप्त करने की सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 06, 2020 12:41 IST
WhatsApp starts payment service in India- India TV Paisa
Photo:WHATSAPP

WhatsApp starts payment service in India

नई दिल्‍ली। फेसबुक के स्‍वामित्‍व वाली इंस्‍टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को भारत में अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की आधिकारिक घोषणा की है। 2018 में व्‍हाट्सएप ने यूपीआई-आधारित भुगतान सेवा का परीक्षण भारत में शुरू किया था। व्‍हाट्सएप पेमेंट सर्विस के जरिये यूजर्स इस मैसेंजिंग प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल धन भेजने और प्राप्‍त करने में भी कर सकेंगे। एनपीसीआई ने गुरुवार को व्‍हाट्सएप को देश में भुगतान सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की अनुमति दी है। एनपीसीआई रियल-टाइम पेमेंट्स का उपयोग कर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का संचा‍लन करती है। वर्तमान में देश में यूपीआई रजिस्‍टर्ड यूजर्स की संख्‍या 2 करोड़ है।

व्‍हाट्सए ने एक ब्‍लॉगपोस्‍ट में कहा कि आज से भारत में लोग व्‍हाट्सएप के जरिये पैसा भेजने और प्राप्‍त करने की सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। यह सुरक्षित भुगतान अनुभव मनी ट्रांसफर को उतना ही आसान बना देगा, जितना आसान मैसेज भेजना है। लोग सुरक्षित ढंग से पैसा अपने परिवार के सदस्‍यों या दोस्‍तों को भेज सकते हैं। व्‍हाट्सएप ने कहा कि उसके पेमेंट फीचर को एनपीसीआई के साथ मिलकर यूपीआई का उपयोग कर डिजाइन किया गया है। व्‍हाट्सएप पेमेंट 160 बैंकों को सपोर्ट करेगा। इस साल जून में व्‍हाट्सएप ने ब्राजील में व्‍हाट्सएप-पे को लॉन्‍च किया था।

भारत में व्‍हाट्सएप के 40 करोड़ यूजर्स हैं और यह उसके लिए सबसे बड़ा बाजार है। व्‍हाट्सएप पे का सीधा मुकाबला पेटीएम, गूगल पे, फोनपे और अमेजन पे से होगा। व्‍हाट्सएप पर पेमेंट सर्विस आईफोन और एंड्रॉयड एप के नवीनतम वर्जन का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपलब्‍ध है।

व्‍हाट्सएप ने कहा कि भारत की डिजिटल भुगतान यात्रा में भागीदार करने पर हमें काफी खुशी है। इस सर्विस का उपयोग करने के लि‍ए यूजर्स के पास एक बैंक एकाउंट और डेबिट कार्ड होना जरूरी है। व्‍हाट्सएप ने कहा कि वह भारत में पांच बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और जियो पेमेंट्स बैंक के साथ काम कर रहा है और कोई भी यूजर जो यूपीआई समर्थित एप का इस्‍तेमाल कर रहा है वह व्‍हाट्सएप पर धन भेज सकता है।

व्‍हाट्सएप ने कहा कि उसकी पेमेंट सर्विस को मजबूत सुरक्षा और प्राइवेसी सिद्धांतों के अनुरूप तैयार किया गया है। प्रत्‍येक पेमेंट के लिए हर बार पर्सनल यूपीआई पिन डालने की जरूरत होगी। इसके लिए यूजर्स को कोई शुल्‍क नहीं देना होगा। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि आप सभी जानते हैं कि यह पूरी तरह से सुरक्षित और प्राइवेट है, क्‍योंकि यह व्‍हाट्सएप है। यूपीआई के साथ, भारत ने वास्‍तव में कुछ विशेष का निर्माण किया है और यह माइक्रो एंड स्‍माल बिजनेस के लिए अवसरों की नई दुनिया के लिए दरवाजे खोलता है, जो भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़ की हड्डी हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement