दिल्ली एयरपोर्ट ने अपनी दमदार मौजूदगी का अहसास दुनिया को कराया है। दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब दुनिया के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल हो गया है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई है। एसीआई 170 देशों के 2,180 से ज़्यादा हवाई अड्डों का प्रतिनिधित्व करता है। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट ने पिछले साल 7.78 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को संभाला, जो साल 2023 में दसवें स्थान से ऊपर है। दिल्ली से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात में लगातार वृद्धि के बीच ग्लोबल रैकिंग में तेजी आई है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हर रोज लगभग 1,450 फ्लाइट्स का संचालन करता है। आपको यह भी बता दें, दिल्ली हवाई अड्डा दुनियाभर के 150 गंतव्यों से जुड़ने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा भी है।
कौन है नंबर 1 एयरपोर्ट
खबर के मुताबिक, आपको बता दें, एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की तरफ से जारी रैंकिंग में फ्लाइट में चढ़ने और उतरने वाले कुल यात्रियों की संख्या के आधार पर, जिसमें सिर्फ एक बार ट्रांजिट यात्रियों की गिनती की जाती है। संयुक्त राज्य अमेरिका में अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट ने 10.8 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को संभालते हुए पूरी दुनिया में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा। फिर, दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 9.23 करोड़, अमेरिका में डलास/फोर्ट वर्थ 8.78 करोड़ पैसेंजर्स को हैंडल किया। इसके अलावा टॉप रैंकिंग में टोक्यो हानेडा (4वें), लंदन हीथ्रो (5वें), डेनवर (6वें), इस्तांबुल (7वें), शिकागो ओ’हारे (8वें) और शंघाई पुडोंग (10वें) ने अपनी जगह बनाई।
2024 में दुनिया में कितनों ने किया हवाई सफर
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में वैश्विक यात्री यातायात 9.4 अरब के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। यह साल 2023 के मुकाबले 8.40% की तेजी और कोविड-19 के पहले के आंकड़ों से 2.7 प्रतिशत ज्यादा है। टॉप 20 एयरपोर्ट्स ने कुल मिलाकर 1.54 अरब यात्रियों को हैंडल किया, जो कुल वैश्विक हवाई यातायात का 16% था। टॉप 20 एयरपोर्ट्स में से छह संयुक्त राज्य अमेरिका में थे, जिसमें न्यूयॉर्क का जेएफके एकमात्र ऐसा था जो मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय यातायात को संभाल रहा था।






































