Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ₹1.08 लाख के पार पहुंची चांदी, सोना पीछे छूटा, दिवाली तक के लिए एक्सपर्ट दे रहे ये नया टारगेट

₹1.08 लाख के पार पहुंची चांदी, सोना पीछे छूटा, दिवाली तक के लिए एक्सपर्ट दे रहे ये नया टारगेट

केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में चांदी सोने के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 10, 2025 10:29 IST, Updated : Jun 10, 2025 10:32 IST
Silver
Photo:INDIA TV चांदी

Gold-Silver outlook: निवेशकों को पिछले 2 सालों में सोने और चांदी ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। रिटर्न के मामले में इन दोनों कीमती धातुओं ने स्टॉक मार्केट को भी पीछे छोड़ दिया है। इस साल अभी तक सोने में अच्छी तेजी दर्ज की गई है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में चांदी की चमक तेज हो गई है। दिल्ली में चांदी का भाव 1.08 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है। हालांकि, कमोडिटी एक्सपर्ट का मनना है कि यह तो बस शुरुआत है। चांदी साल के अंत तक लंबी छलांग लगाएगी। आइए जानते हैं कि दिवाली तक सोने और चांदी का भाव कहां तक पहुंचने की उम्मीद एक्सपर्ट लगा रहे हैं। 

चांदी का भाव 1.25 लाख तक पहुंचने का अनुमान 

सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली तक चांदी की कीमत 1.15 लाख से 1.25 लाख प्रति किलोग्राम पहुंचने का अनुमान है। यह इंडस्ट्रियल और घरेलू मांग में इजाफा के कारण होगा। वहीं सोने का भाव भी दिवाली तक 1.02 लाख प्रति 1. ग्राम तक पहुंचने का अनुमान है। केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में चांदी सोने के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देगी। 

चांदी ने निवेशकों की 'चांदी' कराई 

वित्त वर्ष 2024-25 में रिटर्न​

  • सोना: 31.37% 
  • चांदी:  35.56%
  • निफ्टी: 5.29%
  • सेंसेक्स: 4.96%
  • बैं​क निफ्टी: 9.16%
  • क्रूड ऑयल: -13.69%

दिल्ली में चांदी 1,08,000 रुपये प्रति किलो पहुंची 

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी 1,000 रुपये उछलकर 1,08,000 रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। वहीं, सोना मामूली गिरावट के साथ 97,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इससे पहले, 19 मार्च को चांदी ने अपने पिछले सर्वकालिक उच्च स्तर 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची थी। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर में कमजोर रुख और शुल्क को लेकर अनिश्चितता तथा अमेरिकी ऋण चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement