Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Whatsapp चैट हिस्ट्री को अब आप कई डिवाइसों पर कर सकेंगे सिंक

Whatsapp चैट हिस्ट्री को अब आप कई डिवाइसों पर कर सकेंगे सिंक

व्हाट्सएप बीटा को ट्रैक करने वाली एक फैन वेबसाइट वाबेटाइन्फो के मुताबिक, यह मैसेजिंग एप एक ही एकांउट को अलग-अलग डिवाइसों पर चलाए जाने की संभावना पर काम कर रही है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: August 10, 2020 15:10 IST
WhatsApp working on multiple device support with chat sync- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

WhatsApp working on multiple device support with chat sync

नई दिल्ली। फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप पर आजकल एक नए फीचर पर काम जारी है, जिससे यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को कम से कम अलग-अलग चार डिवाइसों पर सिंक कर सकेंगे। फिलहाल व्हाट्सएप केवल एक ही डिवाइस पर काम करने में सक्षम है। यूजर्स अपने एकांउट को अलग-अलग डिवाइसों पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और काफी लंबे अर्से से यूजर्स की तरफ से इस फीचर को उपलब्ध कराए जाने की मांग थी।

व्हाट्सएप बीटा को ट्रैक करने वाली एक फैन वेबसाइट वाबेटाइन्फो के मुताबिक, यह मैसेजिंग एप एक ही एकांउट को अलग-अलग डिवाइसों पर चलाए जाने की संभावना पर काम कर रही है। रविवार को इस रिपोर्ट में कहा गया कि एक ही समय में चार डिवाइसों पर एकांउट को चलाए जाने की दिशा में वह काम कर रहे हैं। व्हाट्सएप पहले से ही एंड्रॉयड के साथ-साथ आईओएस के लिए एक इंटरफेस के निर्माण पर काम कर रही है।

रिपोर्ट में कहा गया, जब यूजर किसी दूसरे डिवाइस पर व्हाट्सएप को यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए चैट हिस्ट्री को कॉपी करने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में व्हाट्सएप को हमेशा वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत पड़ती है क्योंकि इस काम में आपके डेटा प्लान के एक बड़े हिस्से के खर्च होने की संभावना रहती है।

व्हाट्सएप द्वारा जब दूसरे डिवाइस पर सुरक्षित तरीके से चैट हिस्ट्री को कॉपी कर लिया जाता है तब जाकर आप उस डिवाइस से अपने एकांउट का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि ध्यान देने वाली बात यह है कि इन अलग-अलग डिवाइसों में जब भी कोई मैसेज डिलिवर्ड होगा तब आपका चैट हिस्ट्री भी हमेशा इनमें सिंक होगी और जब आप किसी डिवाइस को इसके लिए यूज करेंगे या उस पर से व्हाट्सएप को हटाएंगे तो आपकी एन्क्रिप्शन कुंजी बदल जाएगी। जब एन्क्रिप्शन कुंजी बदली जाएगी इस प्रक्रिया के दौरान सभी एक्टिव चैट को सूचित किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement