
इजराइल ने ईरान पर सैन्य हमले शुरू कर दिए हैं। इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए हैं। इजरायल की इस कार्रवाई में ईरान के कई बड़े सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिकों के मारे जाने की खबर है। दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच शुक्रवार को आइडियाफोर्ज और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जैसे डिफेंस शेयरों में 8% तक की तेजी देखने को मिली। इजरायल और ईरान के बीच बिगड़ रहे हालातों से व्यापक संघर्ष की आशंका एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। नतीजन, डिफेंस कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है।
कौन-से डिफेंस स्टॉक ने लगाई सबसे लंबी छलांग
शुक्रवार को आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर बीएसई पर 8.1% की तूफानी तेजी के साथ 599.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो भारतीय डिफेंस शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त थी। एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स 4% बढ़कर 1175 रुपये पर पहुंच गया, भारत डायनेमिक्स 2.9% बढ़कर 1925 रुपये पर पहुंच गया और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 1.9% बढ़कर 5049.50 रुपये पर पहुंच गया।
इजरायल और ईरान में इमरजेंसी की घोषणा
डिफेंस शेयरों में ये तेजी इजराइल द्वारा ईरान के न्यूक्लियर फैसिलिटी, बैलिस्टिक मिसाइल प्रोडक्शन साइट और सैन्य कमांडरों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद आई है। ईरानी सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि इजरायल के हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर होसैन सलामी की मौत हो गई है और देश के मुख्य यूरेनियम संवर्धन स्थल नतांज के पास विस्फोट की सूचना मिली है। इजरायल के हमले के बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की है। दोनों देशों ने इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।
भारतीय बाजार में गिरावट
मिडल-ईस्ट में बढ़ रहे तनाव की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1264.18 अंकों की भयावह गिरावट के साथ 80,427.81 अंकों पर खुला। इसी तरह, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 415.20 अंकों के नुकसान के साथ 24,473.00 अंकों पर खुला।