Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. ईटीएफ यूनिट्स को PF खाते में डालने पर विचार कर रहा है EPFO, 5 करोड़ अंशधारकों को होगा फायदा

ईटीएफ यूनिट्स को PF खाते में डालने पर विचार कर रहा है EPFO, 5 करोड़ अंशधारकों को होगा फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अंशधारकों के ETF में निवेश के हिस्से को उनके भविष्य निधि खातों में डालने के प्रस्ताव पर अगले महीने विचार करेगा।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: October 22, 2017 13:12 IST
ईटीएफ यूनिट्स को PF खाते में डालने पर विचार कर रहा है EPFO, 5 करोड़ अंशधारकों को होगा फायदा- India TV Paisa
ईटीएफ यूनिट्स को PF खाते में डालने पर विचार कर रहा है EPFO, 5 करोड़ अंशधारकों को होगा फायदा

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अंशधारकों के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश के हिस्से को उनके भविष्य निधि (PF) खातों में डालने के प्रस्ताव पर अगले महीने विचार करेगा। निकासी के समय इसे भी भुनाया जा सकेगा। इससे पांच करोड़ अंशधारकों को लाभ होगा। श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुवाई वाले EPFO की शीर्ष निर्णय इकाई केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की नवंबर में बैठक होने जा रही है। इस बैठक में ईटीएफ निवेश को सदस्यों के खातों में डालने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अगले महीने मिलेगी अच्‍छी खुशखबरी, ईपीएफ पर ब्‍याज दर तय होने की है संभावना

अधिकारी ने कहा कि यह मुद्दा CBT की इसी साल में पूर्व में हुई बैठक के एजेंडा में भी था। बाद में इसे नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) को भेज दिया गया था। CAG ने सैद्धांतिक रूप से प्रस्ताव पर सहमति दी है लेकिन साथ ही कुछ स्पष्टीकरण भी मांगे हैं। एक अनुमान के अनुसार चालू वित्‍त वर्ष के अंत तक ईटीएफ में EPFO का निवेश 45,000 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें : सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्ड की खरीद दर 2,971 रुपए प्रति ग्राम हुई तय, ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को मिलेगी छूट

EPFO ने अगस्त, 2015 में ईटीएफ में निवेश शुरू किया था। उस समय उसने ईटीएफ में अपने निवेश योग्य कोष का पांच प्रतिशत लगाया था। चालू वित्‍त वर्ष के लिए इस सीमा को बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। एक बार मंजूरी मिलने के बाद अंशधारकों का ईटीएफ यूनिट्स में हिस्सा उनके खातों में डाल दिया जाएगा। EPFO के अंशधारकों की संख्या पांच करोड़ है। यह 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक के कोष का प्रबंधन करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement