Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Credit Card के जरिये कैश निकालने से पहले ये जरूर जान लें, आपका ही भला होगा

Credit Card के जरिये कैश निकालने से पहले ये जरूर जान लें, आपका ही भला होगा

आप अपनी क्रेडिट सीमा का एक निश्चित प्रतिशत कैश के रूप में निकाल सकते हैं। कुछ बैंक में, आप क्रेडिट सीमा का 40% नकद अग्रिम के रूप में निकाल सकते हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 17, 2025 23:40 IST, Updated : Feb 17, 2025 23:40 IST
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना ज्यादा महंगा सौदा साबित हो सकता है।
Photo:FILE क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना ज्यादा महंगा सौदा साबित हो सकता है।

अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता है कि इसका अनुशासन में रहकर इस्तेमाल किया जाए तो ठीक है, अन्यथा आपको भारी-भरकम ब्याज चुकाना होता है। कई बार लोग इसका इस्तेमाल कैश निकालने के लिए भी करने की सोचने लगते हैं। करते भी हैं। ऐसा करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। कैश निकालने पर मोटा चार्ज भी चुकाना होता है। आइए, यहां इस पर चर्चा करते हैं।

शुल्क या चार्ज

क्रेडिट कार्ड पर ब्याज और शुल्क लगता है, यहां तक की ज्यादा लगता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना उससे भी ज्यादा महंगा सौदा साबित हो सकता है। इन लोन पर लगने वाले शुल्क काफी होते हैं। एक शुल्क है- कैश एडवांस फी। यह वह शुल्क है जो हर बार आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नकद निकालने पर लगाया जाता है। यह लेनदेन राशि का 2.5% से 3% तक होता है, जो कि न्यूनतम ₹250 से ₹500 तक होता है और बिलिंग स्टेटमेंट में दर्शाया जाता है। दूसरा है फाइनेंस चार्ज। नियमित क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर फाइनेंस चार्ज लगता है और नकद निकासी पर भी फाइनेंस चार्ज लगता है। शुल्क लेनदेन की तारीख से लेकर पुनर्भुगतान किए जाने तक लगाया जाता है।

ब्याज

ब्याज मासिक प्रतिशत दर पर लिया जाता है, आमतौर पर 2.5% से 3.5% प्रति माह। नियमित लेनदेन के विपरीत, नकद निकासी के लिए कोई ब्याज-मुक्त अवधि नहीं है; शुल्क लेनदेन के दिन से शुरू होकर पूरा भुगतान होने तक लगते हैं। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप जल्द से जल्द नकद अग्रिम राशि चुका दें।

एटीएम शुल्क

क्रेडिट कार्ड यूजर के रूप में, आपको स्थान के आधार पर प्रति माह 5 फ्री एटीएम लेनदेन की अनुमति है। इसके बाद आपसे एटीएम मेंटेनेंस या इंटरचेंज शुल्क के रूप में जाना जाता है। दोनों राशियों में कर शामिल नहीं हैं। शुल्क आपके क्रेडिट कार्ड से लिया जाएगा और आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दिखाई देगा।

लेट पेमेंट शुल्क

अगर आप पूरी राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो बकाया राशि पर विलंबित भुगतान शुल्क लगाया जाता है और यह 15% से 30% तक हो सकता है। अपने बैंक द्वारा लगाए गए शुल्कों से अवगत रहें और विचार करें कि क्या वे भुगतान करने योग्य हैं। विलंबित भुगतान शुल्क आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकते हैं।

कैश निकासी सीमा

आमतौर पर, आप अपनी क्रेडिट सीमा का एक निश्चित प्रतिशत नकद के रूप में निकाल सकते हैं। कुछ बैंक में, आप क्रेडिट सीमा का 40% नकद अग्रिम के रूप में निकाल सकते हैं।

क्रेडिट स्कोर

नकद अग्रिम लेने से आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ सकता है, लेकिन नकद निकासी से जुड़े उच्च शुल्क मासिक भुगतान को बढ़ा देते हैं। न्यूनतम देय राशि का भुगतान न करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अपने भुगतान समय पर करना सुनिश्चित करें!

रिवॉर्ड पॉइंट

अधिकांश बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को रिवॉर्ड देते हैं। यह छूट, उपहार या अन्य डील के रूप में हो सकता है। बैंक विशिष्ट कार्यक्रम बनाते हैं जो कार्डधारकों को भोजन, यात्रा, खरीदारी आदि के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। आप अन्य भुगतानों के माध्यम से रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं, जिन्हें उपहार वाउचर, नकद उपहार, एयर मील आदि के लिए भुनाया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement