Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. अमृतसर सरपंच हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर हरनूर सिंह

अमृतसर सरपंच हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर हरनूर सिंह

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। पुलिस के चंगुल से बच कर आरोपी भाग रहा था। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए गैंगस्टर हरनूर सिंह पर गोली चला दी। अस्तपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 06, 2026 07:53 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 07:56 pm IST
अमृतसर में एनकाउंटर- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT AND PTI अमृतसर में एनकाउंटर

अमृतसर सरपंच हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी गैंगस्टर हरनूर सिंह को मार दिया गया है। सरपंच हत्याकांड की प्लानिंग में आरोपी शामिल था। आरोपी ने रविवार को शादी समारोह में AAP के सरपंच के सिर पर गोली मारकर हत्या की थी।

तरन तारन जिले में हुई मुठभेड़

पुलिस ने कहा कि कुख्यात गैंगस्टर हरनूर सिंह, जिसके आपराधिक गिरोहों अफरीदी और प्रभा दस्सुवाल से करीबी संबंध थे। मंगलवार को पंजाब के तरन तारन जिले में पुलिस मुठभेड़ में मार दिया गया। पुलिस ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी के सरपंच जरमल सिंह की हत्या के आरोपियों में से एक था।

पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पुलिस के साथ आज हुई यह मुठभेड़ भीखीविंड इलाके में तब हुई, जब तरन तारन सीआईए और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की टीमों ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया। अधिकारियों के अनुसार, हरनूर सिंह मोटरसाइकिल चला रहा था जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया।

भागने की कोशिश में की फायरिंग

डीआईजी स्नेहा दीप शर्मा ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी को भांपते ही संदिग्ध ने मोटरसाइकिल छोड़ दी और भागने की कोशिश में गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप  गोलीबारी हुई।

घटनास्थल से पिस्तौल बरामद

मुठभेड़ के दौरान एक गोली एक पुलिसकर्मी को लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह बाल-बाल बच गया। जवाबी फायरिंग में हरनूर सिंह को कई गोलियां लगीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया। घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद की गई।

कठूनंगल इलाके का रहने वाला था गैंगस्टर

पुलिस ने कहा कि हरनूर सिंह कठूनंगल इलाके का रहने वाला था। वह प्रभा दस्सुवाल-अफरीदी गिरोह के लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई करने में सक्रिय भूमिका निभाता था। जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि उसने सरपंच जरमल सिंह की हत्या से पहले रेकी की थी। हत्या में उसकी सटीक भूमिका की जांच तरन तारन और अमृतसर पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से कर रही हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement