Saturday, May 04, 2024
Advertisement

राजस्थान में कोरोना वायरस के 33 नये मामले, 25 जिलों में नहीं हुआ वैक्सीनेशन

बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये। नये मामलों में जोधपुर में सात व जयपुर में पांच नये मामले शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8945 लोगों की मौत हो चुकी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 12, 2021 19:48 IST
33 fresh Covid cases reported in Rajasthan, inoculation sessions not conducted in 25 districts- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये।

जयपुर: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये। नये मामलों में जोधपुर में सात व जयपुर में पांच नये मामले शामिल हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8945 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 74 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में 661 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

वहीं, कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते 33 जिलों में से 25 जिलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का सत्र आयोजित नहीं हुआ। स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा, ‘‘सोमवार को राज्य के पास केवल 10,000 खुराक थीं इसलिये राज्य के लगभग 25 जिलों में वैक्सीनेशन सत्र कार्यक्रम नहीं हो सका।’’ उन्होंने बताया कि राज्य को वैक्सीन की आठ लाख खुराक सोमवार रात को मिलेगी, जिसका उपयोग राज्य में आगामी दो दिनों में किया जायेगा। 

महाजन ने बताया कि राज्य ने जुलाई के लिये 1.5 करोड़ खुराक की मांग की थी लेकिन केन्द्र ने 65 लाख खुराक का आवंटन किया है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जानी है जिसके लिये पर्याप्त आपूर्ति की आवश्यकता है। अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने केन्द्र को निजी अस्पतालों को आवंटित वैक्सीन को राज्य सरकार को आवंटन करने के लिये एक पत्र लिखा है। 

चिकित्सा विभाग के अनुसार, 21 जून से आठ जुलाई तक राज्य को 31.63 लाख वैक्सीन की खुराक केन्द्र की ओर से मिली थी। राज्य ने इस अवधि में 48 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया। इसमें राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई खुराक भी शामिल है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नौ जुलाई को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखकर राज्य को ना केवल वैक्सीन के आवंटन में वृद्धि करने के लिये बल्कि पूरा कोटा (100 प्रतिशत) आवंटन करने का आग्रह किया था। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement