Saturday, May 11, 2024
Advertisement

Shukrawar Upay: जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाएगा ये यंत्र, जप करते समय इस बात का रखें खास ख्याल

Shukrawar Upay: अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Sushma Kumari Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published on: August 25, 2022 16:22 IST
Shukrawar Upay- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Shukrawar Upay

Shukrawar Upay:  26 अगस्त को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि और शुक्रवार का दिन है।  चतुर्दर्शी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगी। उसके बाद अमावस्या तिथि लग जाएगी। 26 अगस्त का पूरा दिन पार कर के देर रात 2 बजकर 12 मिनट तक परिघ योग रहेगा। इस योग में शत्रु के विरूद्ध किए गए कार्य में सफलता मिलती है अर्थात शत्रु पर विजय अवश्य मिलती है। साथ ही इस दिन शाम 6 बजकर 33 मिनट तक आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। ऐसे में  अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए,  जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

  1. अगर आपके घर में हमेशा किसी न किसी चीज का अभाव बना रहता है, तो इस दिन अपने घर के आसपास किसी मंदिर में जाकर गाय के घी का दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके घर में कभी किसी चीज का अभाव नहीं रहेगा। 
  2. अगर आप अपने जोड़ों के दर्द की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस दिन आपको केतु का उपाय करना चाहिए। आपको केतु यंत्र की स्थापना करके उसकी उचित प्रकार से पूजा करनी चाहिए और उस पर केतु के मंत्र का जप करना चाहिए। केतु का मंत्र इस प्रकार है - 'ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:'।
  3. आप इस मंत्र का जितना ज्यादा जप करेंगे, आपका यंत्र उतना ही प्रभावशाली होगा, लेकिन ध्यान रहे जप शुरू करने से पहले ही आपको जितना जप करना है, उसका संकल्प ले लें। इस प्रकार जप करने के बाद घर में उचित स्थान पर यंत्र की स्थापना कर लें। ऐसा करने से आपको जोड़ों के दर्द की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा और आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। 
  4. अगर आप अपनी संतान के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं या आप चाहते हैं कि उसे जीवन में एक बेहतर मार्ग मिल सके,तो इस दिन अपनी संतान के हाथों से किसी जरूरतमंद को काले कंबल का दान करवाएं। ऐसा करने से आपकी संतान को जीवन में एक बेहतर मार्ग मिलेगा और उसके भविष्य को लेकर आपकी सारी चिंताएं दूर होगी। 
  5. अगर आप कुछ दिनों से कमर दर्द की समस्या से परेशान है, तो इस दिन मंदिर में काले तिल का दान करें। साथ ही बरगद के पेड़ की रोली,चावल से पूजा करें। ऐसा करने से आपको कमर दर्द की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
  6. अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं, तो इस दिन गणेश जी को हरे वस्त्र और दूर्वा चढ़ाएं। साथ ही भगवान के सामने हाथ जोड़कर विनती करें। ऐसा करने से आपको अपना मनपसंद जीवनसाथी जरूर मिलेगा। 
  7. अगर आप लेखन कार्य में विशेष लाभ पाना चाहते हैं, तो इस दिन किसी ब्राह्मण को उनकी जरूरत की कोई चीज दान करें। साथ ही केतु के मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र है - 'ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:' ऐसा करने से आपको लेखन कार्य में विशेष लाभ मिलेगा। 
  8. अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं, तो इस दिन मंदिर में तिल की बर्फी दान करें। ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। 
  9. अगर आप अपने शत्रुओं पर विजय पाना चाहते हैं, तो इस दिन मंदिर में केले का फलदान करें। ऐसा करने से आप अपने शत्रुओं पर विजय पाने में सफल होंगे। 
  10. अगर आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य के प्रारम्भ में ही बहुत-सी रुकावटें आ रही हैं, तो इस दिन केले के पत्ते पर एक मुट्ठी चावल रखकर मंदिर में दान कर दें  ऐसा करने से आपके काम बिना किसी रुकावट के पूरे होंगे। 
  11. अगर आप अपनी योग्यता और ज्ञान से सब कुछ हासिल कर लेना चाहते हैं, तो इस दिन बरगद के पेड़ के पास जाकर धूप दिखाएं। साथ ही उसके तने को छूकर नमस्कार करें। ऐसा करने से आप अपनी योग्यता और ज्ञान से सब कुछ हासिल करने में सक्षम होंगे। 
  12. अगर आप डेंटिस्ट का काम करते हैं, तो उसमें सफलता पाने के लिए इस दिन एक बर्तन में जल लेकर, उसमें कुमकुम डालें और प्रार्थना करते हुए बरगद के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं। साथ ही अपने भांजे को शर्ट गिफ्ट करें। ऐसा करने से आपको अपने काम में सफलता जरूर मिलेगी। 
  13. अगर आप अपने परिवार के साथ संबंधों को बेहतर और मजबूत बनाये रखना चाहते हैं, तो इस दिन गणेश जी को हल्दी का तिलक लगाएं। साथ ही उन्हें पुष्प अर्पित करें। ऐसा करने से परिवार के साथ आपके संबंध बेहतर और मजबूत होंगे। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

ये भी पढ़ें - 

Karwa Chauth 2022: कब है सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ? जानें व्रत, पूजन और पारण का शुभ मुहूर्त

Papa Lucky Girl: क्या आप भी हैं अपने पापा की लकी चार्म? इन तारीखों में पैदा हुईं लड़कियां करती है अपने पिता का भाग्य तय

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी में बप्पा को लगाएं इन 10 चीजों का भोग, पूरी होगी हर मनोकामना

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement