Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी खेल मंत्री ने सरकार के दखल के बिना क्रिकेट के आयोजन की वकालत की

 खेलमंत्री नाथी मथेवा ने कहा कि क्रिकेट सरकारी दखल के बिना होना चाहिये और उन्होंने उस घोषणा को भी वापिस ले लिया जिससे राष्ट्रीय टीमें और उनके दौरे खतरे में पड़ सकते थे  

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 01, 2021 12:48 IST
दक्षिण अफ्रीकी खेल...- India TV Hindi
Image Source : GETTY दक्षिण अफ्रीकी खेल मंत्री ने सरकार के दखल के बिना क्रिकेट के आयोजन की वकालत की

जोहानिसबर्ग। खेलमंत्री नाथी मथेवा ने कहा कि क्रिकेट सरकारी दखल के बिना होना चाहिये और उन्होंने उस घोषणा को भी वापिस ले लिया जिससे राष्ट्रीय टीमें और उनके दौरे खतरे में पड़ सकते थे  उन्होंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमने काफी कुछ सीखा है और अब सरकार को इससे अलग हो जाना चाहिये । खेलों में सरकारी दखल नहीं होना चाहिये ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लोगों को पता होना चाहिये कि किसी भी अच्छी चीज के लिये संघर्ष जरूरी है ।’’

मथेवा ने पिछले साल अंतरिम बोर्ड की नियुक्ति की थी और समूचे पिछले बोर्ड को या तो बर्खास्त कर दिया गया था या उसने इस्तीफा दे दिया था । उन्होंने गुरूवार को राष्ट्रीय खेल और मनोरंजन अधिनियम के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल किया जिससे दक्षिण अफ्रीका में कोई क्रिकेट ईकाई नहीं रह जाती । इससे राष्ट्रीय टीमों का दर्जा और भावी दौरे खतरे में पड़ सकते थे । इसके कुछ घंटे बाद ही हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने विभाग को इसे वापिस लेने के निर्देश दे दिये हैं ।

सीएसए के नये बोर्ड में 15 निदेशक होंगे जो दो साल बाद घटकर 13 हो जायेंगे । आठ स्वतंत्र निदेशक होंगे जिन्हें स्वतंत्र पेनल नामित करेगी । सदस्यों की परिषद पांच गैर स्वतंत्र निदेशकों को चुनेगी । सीएसए बोर्ड का अध्यक्ष आठ स्वतंत्र निदेशकों में से एक होगा । भाषा भाषा मोना मोना 0105 1113 जोहानिसबर्ग नननन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement