Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए अविष्का फर्नांडो

चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए अविष्का फर्नांडो

अविष्का को इंग्लैंड के खिलाफ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकबाले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के कारण वह तीसरे मैच में भी नहीं खेल पाए थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Jun 28, 2021 09:32 am IST, Updated : Jun 28, 2021 09:32 am IST
Avishka Fernando, cricket news, latest updates, England vs Sri Lanka, Mickey Arthur- India TV Hindi
Image Source : GETTY Avishka Fernando

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। अविष्का को इंग्लैंड के खिलाफ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकबाले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के कारण वह तीसरे मैच में भी नहीं खेल पाए थे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, ''अविष्का को फील्डिंग के दौरान ग्रेड-2 का चोट लगा है। उनके नसों में खिंचाव आ गया है, जिसके कारण वह वनडे सीरीज में अब नहीं खेल पाएंगे।''

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के दौरान मैच रहे फिल व्हिटिकेस हुए कोरोना संक्रमित

अविष्का के लिए यह चोट काफी निराश करने वाला है, क्योंकि कोरोना महामारी के बाद उनका नेशनल टीम के साथ इंग्लैंड का यह पहला दौरा था। इससे पहले वह वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर भी टीम के साथ नहीं जा पाए थे।

वहीं मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन अबतक फीका ही रहा है। यहां टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल चुकी है, जिसमें उसे 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंकाई टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी। 

यह भी पढ़ें- पहले ODI में हार के बाद मिताली ने माना, टीम को तीनों विभागों में सुधार की जरूरत

इसके अलावा अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 29 जून से चेस्टर ली स्ट्रीट में होनी में होनी है।

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement