Saturday, May 04, 2024
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर और टी-20 फॉर्मेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना की चपेट में आ गईं हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: March 30, 2021 11:33 IST
Harmanpreet Kaur, Covid-19, pandemic, coronavirus, India vs South Africa, womenटs cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY Harmanpreet Kaur

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर और टी-20 फॉर्मेट की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना की चपेट में आ गईं हैं। हरमनप्रीत कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। समाचार एजेंसी एनआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि हरमन को पिछले चार दिनों से बुखार बुखार था। इसके साथ ही उन्हें कोविड के कुछ लक्षण भी महसूस हो रहे थे। 

इसके बाद उन्होंने सोमवार को कोरोना की जांच करवाई और मंगलवार को उनका टेस्ट पॉजिटिव निकला। हालांकि हरमनप्रीत स्वस्थ महसूस कर रही है और उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : कुमार संगाकारा के नेतृत्व में खेलने के लिए उत्साहित हैं संजू सैमसन, अपनी कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

हरमन हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की हिस्सा रही थी। हालांकि वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद वह टी-20 मुकाबलों से बाहर हो गईं थी। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों की लगातार कोरोना की जांच की जा रही थी और सबके निगेटिव आए थे।

ऐसे में कहा जा रहा है कि सीरीज खत्म होने के बाद हरमनप्रीत कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं हैं।

यह भी पढ़ें- On This Day : पाकिस्तान को 29 रन से धूल चटाकर फाइनल में पहुंचा था भारत, विश्व कप के इस रिकॉर्ड को रखा था बरकरार

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान ने भी अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इरफान से पहले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा रहे सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान और एस ब्रदीनाथ ने भी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement