Saturday, April 20, 2024
Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया की आगामी टेस्ट सीरीज पिछली की तुलना में अधिक प्रतिस्पर्धी होगी - विल पुकोवस्की

विल पुकोवस्की ‘‘मुझे याद है कि पिछली श्रृंखला भी काफी प्रतिस्पर्धी थी। दो अच्छी टीमें आमने सामने हों तो ऐसा ही होता है। मुझे लगता है कि इस बार प्रतिस्पर्धा और कड़ी होगी।"

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 04, 2020 15:22 IST
India-Australia upcoming Test series will be more competitive than the previous - Will Pucovski- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES India-Australia upcoming Test series will be more competitive than the previous - Will Pucovski

सिडनी। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण को लेकर बनी हाइप से विल पुकोवस्की काफी रोमांचित है और ऑस्ट्रेलिया का यह उभरता बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने का बेताबी से इंतजार कर रहा है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी है। वहीं स्पिन की कमान रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव के हाथ में होगी। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : वनडे के बाद टी20 टीम इंडिया के लिए भी नटराजन ने किया डेब्यू, बुमराह ने दी कैप

पुकोवस्की ने कहा,‘‘इन गेंदबाजों ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है। मैने सोचा भी नहीं था कि एक दिन इनका सामना करूंगा लेकिन अब यह सच होने जा रहा है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैं मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार हूं। मौका मिलने पर मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा।’’ 

यह भी पढ़ें- ‘स्विच हिट’ पर बोले अंपायर टोफेल, 'बल्लेबाज के स्टांस पर नजर रखना संभव नहीं'

यह पूछने पर कि सीनियर टीम में खिलाड़ियों के चोटिल होने से क्या भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिये उतरते समय कम दबाव होगा, उन्होंने कहा कि सीनियर टीम में जगह पाने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। 

उन्होंने कहा,‘‘आपसे हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि हालात क्या हैं, मुझे बस अच्छा खेलना है।’’ 

यह भी पढ़ें- भारत के लिए डेब्यू करना और क्रिकेट खेलना शानदार अनुभव रहा - टी. नटराजन

 

पुकोवस्की ने कहा कि आगामी टेस्ट श्रृंखला पिछली की तुलना में अधिक प्रतिस्पर्धी होगी। उन्होंने कहा,‘‘मुझे याद है कि पिछली श्रृंखला भी काफी प्रतिस्पर्धी थी। दो अच्छी टीमें आमने सामने हों तो ऐसा ही होता है। मुझे लगता है कि इस बार प्रतिस्पर्धा और कड़ी होगी क्योंकि अब टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement