Saturday, May 11, 2024
Advertisement

IPL 2020: नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स की क्या रहेगी प्लानिंग, मैनेजमेंट ने किया खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेक लश मैकरम ने नीलामी से दो दिन पहले बताया कि उनकी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी क्या और वो नीलामी में कैसे बोली लगाने वाले हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 17, 2019 11:48 IST
Rajasthan Royals- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Rajasthan Royals

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग आईपीएल की नीलामी 19 दिसंबर को कोल्कता में होने वाली है। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाईसी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है। हर एक टीम अपनी कमजोरियों को दूर करने के हिसाब से खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदेगी। इसी बीच हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजस्थान रॉयल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेक लश मैकरम ने नीलामी से दो दिन पहले बताया कि उनकी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी क्या और वो नीलामी में कैसे बोली लगाने वाले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर क्यों उनकी फ्रेंचाईसी ने अपने सबसे शानदार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रेड कर दिया। 

राजस्थान रॉयल्स से अगले सीजन के लिए टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को दिल्ली को बचेने पर राजस्थान रॉयल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेक लश मैकरम ने कहा, "सबसे पहले तो रहाणे ने रॉयल्स के लिए काफी शानदार किया है वो हमारी फ्रेंचाईसी के हमेशा से लीजेंड खिलाडी रहेंगे। पिछले साल एक मैच में खेली उनकी शतकीय पारी हमेशा याद रहेगी। हमारी टीम में सलामी बल्लेबाजों की संख्या ज्यादा हो गई थी जिसके चलते हमने उन्हें दिल्ली को ट्रेड करने का फैसला किया और मैं उनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ।"

वहीं राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताते हुए मैकरम ने कहा, "टीम की पिछले कुछ सालों से सबसे बड़ी कमजोरी ये रही है कि हम विरोधी टीमों के मध्य के ओवेरों मने विकेट हासिल नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते हमने मयंक मार्कंडे और राहुल तेवतिया के रूप में दो लेग स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। हालांकि तेवतिया निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं जिससे टीम को काफी मदद मिलेगी।"

वहीं आईपीएल 2020 में खरीदे जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में उन्होंने कहा, "नीलमी के बाद आपको पता चल जायेगा कि किस रोल के लिए कौन सा खिलाड़ी चुना गया है। पिछले साल की तरह इस साल भी हर एक रोल के लिए बेहतर खिलाड़ी टीम मने लाने की कोशिश रहेगी। साथ ही युवा खिलाड़ियों पर भी फोकस होगा।"

इसके बाद जब अंत में उनसे पूछा गया की एक ऐसा खिलाड़ी जिसे राजस्थान रॉयल्स खरीदना चाहता हो। इस पर मैकरम ने कहा, " मैं जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल करना चाहूँगा। जिससे इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी आईपीएल में सबसे खतरनाक साबित हो सकती है।"

बता दें कि आईपीएल का पहला ख़िताब साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था। जिसके बाद से ये टीम आज तक ख़िताब पर दोबारा कब्ज़ा करने में कामयाब नहीं रही है। ऐसे में राजस्थान इस बार नीलामी में सटीक खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल टाइटल पर दोबारा कब्ज़ा करने के मजबूत इरादे से मैदान में उतरेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement