नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की बुधवार को घोषणा की। बोल्ट पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे। दिल्ली कैपिटल्स ने बोल्ट को मुंबई इंडियंस के हाथों ट्रेड किया है।
बोल्ट ने 2014 में आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 33 आईपीएल मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं।
चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इससे पहले वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को अपनी टीम में शामिल किया था।
इस बीच, तेज गेंदबाज अंकित राजपूत इंडियन आईपीएल के अगले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने तेज गेंदबाज अंकित को राजस्थान से ट्रेड किया है। अंकित 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे और उन्होंने अब तक 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और वह आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
इतना ही नहीं इसके अलावा राजस्थान के लिए खेलने वाले कृष्णप्पा गौतम किंग्स इलेवन पंज्बा की ओर जबकि धवल कुलकर्णी को भी मुंबई इंडियंस का टिके हासिल हुआ है।