Monday, April 29, 2024
Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने कुलदीप यादव पर जताया पूरा भरोसा, कहा- टेस्ट मैचों के लिए तैयार है ये खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अगर इंग्लैंड में पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली तो फिर भारत का पलड़ा भारी रह सकता है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 23, 2018 17:38 IST
कुलदीप यादव और विराट...- India TV Hindi
कुलदीप यादव और विराट कोहली Photo: Getty Images

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है। सचिन ने ये भी उम्मीद जताई है कि कुलदीप यादव टेस्ट मैचों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। सचिन ने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि वो लंबे फॉर्मेट के लिए तैयार हैं। हालांकि टेस्ट में खेलने उनने के लिए एक चुनौती होगी। लेकिन मुझे लगता है कि वो तैयार हैं।' वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही कुलदीप यादव अब टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए आईसीसी रैंकिग में तीसरे और पांचवें स्थान पर कायम रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन से टक्कर लेंगे।(Also Read: इंग्लैंड दौरे के ऐक्शन की हर खबर)

तेंदुलकर ने आगे कहा, 'उनमें काबिलियत है और वो टेस्ट में अच्छा कर सकते हैं।' इसके अलावा सचिन का ये भी मानना है कि भारत का टेस्ट में जीतना काफी हद तक पिच पर भी निर्भर करेगा। सचिन ने कहा, 'इस बार इंग्लैंड में गर्मियां कुछ ज्यादा ही पड़ रही हैं। अगर पिच से स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी भी मदद मिली तो भारतीय टीम इंग्लैंड को नुकसान पहुंचा सकती है। स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने से भारत का पलड़ा भारी रह सकता है।' आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने वनडे और टी20 सीरीज में गजब की गेंदबाजी की थी और माना जा रहा है कि उनका जादू टेस्ट में भी कामय रह सकता है।(Also Read: सीरीज का पूरा कार्यक्रम और समय जानें)

इंग्लैंड में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक मिला जुला ही रहा है। टीम ने टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी। लेकिन वनडे में उन्हें मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा। वनडे सीरीज में भारतीय टीम पहला मैच जीतने के बाद सीरीज हार गई थी। हालांकि अब टीम इंडिया का इरादा 1 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने का होगा। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले 3 मैचों के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement