Thursday, May 02, 2024
Advertisement

दलाई लामा से मिलना मेरे जीवन का सबसे खास लम्हा – मैथ्यू हेडन

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज हेडन को 2010 में धर्मशाला में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई टीम के बीच खेले गए मैच के दौरान दलाई लामा से मिलने का मौका मिला था।

IANS Reported by: IANS
Published on: April 13, 2020 16:44 IST
Matthew Hayden- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Matthew Hayden

नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलना उनकी जिंदगी का एक सबसे खास लम्हा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज हेडन को 2010 में धर्मशाला में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई टीम के बीच खेले गए मैच के दौरान दलाई लामा से मिलने का मौका मिला था।

चेन्नई ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हेडन ने कहा, " 2010 में मुझे दलाई लामा से मिलने का मौका मिला था। यह मेरी जिंदगी का शानदार लम्हा था। मुझे उस व्यक्ति से मिलने का अवसर मिला, जो बेहद खास थे। मुझे अभी भी याद है कि उस मैच में हमें 190 रन की जरूरत थी और हम दबाव में थे। "

उन्होंने कहा, " इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे और उन्होंने केवल 27 गेंदों पर ही 54 रनों की पारी खेली। सुरेश रैना ने भी 46 रनों का योगदान दिया। दोनों ने 150 से ज्यादा के औसत से रन बनाए और हम फाइनल में पहुंच गए। "

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में दूसरी बेस्ट मेमोरी को याद करते हुए कहा, " मेरी दूसरी यादें 2010 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ की है। मेरा यादगार लम्हा वह है जब एलबी मोर्कल ने किरेन पोलार्ड को आउट कर दिया था। धोनी ने मुझे मिडऑफ पर लगाया और मैंने पोलार्ड का कैच लेकर उसे चलता कर दिया। पोलार्ड के आउट होने के बाद हम चैंपियन बनकर सामने आए।"

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 के फाइनल में मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराकर खिताब जीता था। चेन्नई का यह पहला खिताब था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement