Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 33 साल की उम्र में मोर्ने मोर्कल ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

33 साल की उम्र में मोर्ने मोर्कल ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 33 साल के मोर्कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 26, 2018 18:36 IST
मोर्ने मोर्कल- India TV Hindi
मोर्ने मोर्कल

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 33 साल के मोर्कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।

मोर्कल ने कहा, 'यह एक बेहद मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे लगता है कि एक नया अध्याय शुरू करने का समय सही है। मेरे ऊपर एक युवा परिवार और अपनी पत्नी की भी जिम्मेदारी है, और मौजूदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बिजी शेड्यूल के चलते हमपर काफी दबाव रहता है। मेरी जिंदगी में पहले अपने परिवार को जगह देनी होगी।

उन्होंने कहा, मैंने अफ्रीकी जर्सी में खेलते हुए क्रिकेट को काफी एन्जॉय किया है। मैं अपने टीम के साथी, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और मेरे परिवार और दोस्तों से मिले समर्थन के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं। मुझे अभी भी लगता है कि मेरे अंदर बहुत क्रिकेट बाकी है और मैं आगे बढ़ने के लिए उत्साहित हूं। अभी के लिए मेरी सभी ऊर्जा और ध्यान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज जीतने में मदद करने पर है।'

गौरतलब है कि मोर्कल ने अफ्रीका के लिए 83 टेस्ट में 294 विकेट, 117 वनडे में 188 विकेट और 44 टी20 में 47 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement