Friday, March 29, 2024
Advertisement

इस भारतीय खिलाड़ी की सचिन तेंदुलकर से तुलना करना ठीक नहीं, एस श्रीसंत ने बताया कारण

श्रीसंत ने कहा 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि रोहित शर्मा मौजूदा दौर में बेस्ट बल्लेबाज हैं। लेकिन सचिन पाजी के साथ रोहित की तुलना करना सही नहीं है।'

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 08, 2020 9:00 IST
Rohit Sharma Virat Kohli Compare with Sachin Tendulkar S Sreesanth- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma Virat Kohli Compare with Sachin Tendulkar S Sreesanth

क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों की एक दूसरे से तुलना आम बात है। मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट की कई टीमें अपने खिलाड़ियों की तुलना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से करती हैं। वहीं भारत में अगर कोई बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म करता है तो उसकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से कर दी जाती है।

इस समय भारत के दो बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वर्ल्ड क्रिकेट में धमाल मचा रखा है। ये दोनों विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करने में माहिर हैं, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने मौजूदा समय में उप-कप्तान रोहित शर्मा को बेस्ट बल्लेबाज बताया है। रोहित को बेस्ट बल्लेबाज बताते हुए श्रीसंत ने कहा है कि उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करना गलत है।

हेल्लो ऐप से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि रोहित शर्मा मौजूदा दौर में बेस्ट बल्लेबाज हैं। लेकिन सचिन पाजी के साथ रोहित की तुलना करना सही नहीं है। सचिन सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं, हम उनके साथ किसी भी क्रिकेटर की तुलना नहीं कर सकते।'

रोहित ने भारत के लिए 32 टेस्ट, 224 वनडे और 108 टी20 मैच खेले है। इन सभी में मिलाकर उन्होंने 14029 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है, साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 264 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया है।

ये भी पढ़ें - अगर टी20 विश्व कप नहीं होता है तो बीसीसीआई को है आईपीएल कराने का अधिकार - होल्डिंग

श्रीसंत ने इस बातचीत के दौरान गेंदबाजी में अपनी प्रेरणा और भारत के अपने पसंदीदा गेंदबाजों के बारे में बताया है जिनके साथ वह खेले थे। श्रीसंत ने बताया कि दिग्गज डेनिस लिली, एलन डॉनल्ड तेज गेंदबाजी के लिए उनकी प्रेरणा हैं, वहीं मुनाफ पटेल और इरफान पठान उनके पसंदीदा गेंदबाज हैं जिनके साथ वह क्रिकेट खेले। 

श्रीसंत से जब पूछा गया कि टी20 में बेस्ट बल्लेबाज कौन है तो उन्होंने दो भारतीय बल्लेबाजों समेत कुल तीन खिलाड़ियों का नाम लिया और कहा कि ये खिलाड़ी कभी भी मैच को पलट सकते हैं। श्रीसंत ने कहा 'क्रिस गेल, वीरेंदर सहवाग और सुरेश रैना टी20 फॉर्मेट में बेस्ट हैं। वे किसी भी स्थिति में विपक्षी टीम के हाथ से जीत छीन सकते हैं और मैच रिजल्ट बदल सकते हैं।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement