Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शार्दुल ठाकुर ने माना, ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा मेरे सपने के जैसा

शार्दुल ठाकुर ने माना, ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा मेरे सपने के जैसा

शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई सपना देख्रा हो। 

Reported by: IANS
Published : Jan 28, 2021 02:57 pm IST, Updated : Jan 28, 2021 02:57 pm IST
Shardul Thakur- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shardul Thakur

चेन्नइ| भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई सपना देख्रा हो। ठाकुर इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़े हैं।

ठाकुर ने टीम से जुड़ने के बाद ट्विटर पर कहा, "वापस घर लौटने के बाद से ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई सपना देखा हो। लोगों ने जो अपना प्यार और आशीर्वाद दिखाया है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद। अब अगली सीरीज के लिए चेन्नई में वापस टीम के साथ।"

29 वर्षीय ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में 69 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए थे। उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती।

ये भी पढ़ें - कोहली और रहाणे की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर, गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा 

भारत 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा। पहला टेस्ट 5-9 फरवरी तक चेन्नई में होगा। अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद में होंगे।

टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी।

ये भी पढ़ें - नाथन लायन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की टीम इंडिया द्वारा दी गई जर्सी, साथ लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement