Friday, April 19, 2024
Advertisement

खतरे से बाहर हैं सौरव गांगुली, सीने में दर्द के कारण अस्पताल में हुए थे भर्ती

सूत्र के मुताबिक, गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की। 

IANS Reported by: IANS
Published on: January 02, 2021 16:19 IST
Sourav Ganguly out of danger, hospitalized due to chest pain- India TV Hindi
Image Source : PTI Sourav Ganguly out of danger, hospitalized due to chest pain

कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द के कारण यहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार के एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है कि गांगुली की स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। सूत्र के मुताबिक, गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की। उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा को नेट सेशन के दौरान लगी चोट, बढ़ सकती है भारत की मुश्किलें

कोलकाता निवासी गांगुली को तत्काल शहर में ही स्थित वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल ले जाया गया।

सूत्र ने बताया कि अस्पताल लाने के बाद उनका ईसीजी टेस्ट किया गया। वह अब ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्हें एंजियोप्लास्टी की जरूरत पड़ सकती है। ट्रोपोनिन टी टेस्ट भी उनका किया जाएगा जिससे सीने में उठे दर्द का कारण पता चलेगा।

ये भी पढ़ें - रूट का बड़ा बयान, कहा- इस साल खिलाड़ियों को रोटेट और आराम देगी इंग्लैंड

ऐसी खबर मिली है कि डॉक्टर सरोज मोंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैं, गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं और वही उनकी देखरेख कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है, "सौरव गांगुली की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्हें मामूली दिल का दौरा पड़ा है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्दी स्वास्थ होने की कामना करती हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।"

ये भी पढ़ें - सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने ट्वीट किया, "दादा के जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता हूं।"

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दादा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। जल्दी ठीक होइए दादा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement