Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत-द.अफ्रीका मैच के दौरान इमरान ताहिर पर हुई नस्लीय टिप्पणी

भारत-द.अफ्रीका मैच के दौरान इमरान ताहिर पर हुई नस्लीय टिप्पणी

ताहिर ने इसकी जानकारी स्टेडियम सुरक्षाकर्मियों की दी।

Reported by: IANS
Published : February 12, 2018 19:50 IST
इमरान ताहिर- India TV Hindi
इमरान ताहिर

जोहांसबर्ग: एक अज्ञात व्यक्ति ने भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां वांडर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले के दौरान मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है।

सीएसए ने एक बयान में कहा, "सीएसए को उस वीडियो फुटेज का संज्ञान है, जो व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। इस वीडियो में इमरान ताहिर हैं। ताहिर के खिलाफ एक अज्ञात व्यक्ति ने अभद्र नस्लीय टिप्पणी की है।"

"ताहिर ने इसकी जानकारी स्टेडियम सुरक्षाकर्मियों की दी। बाद में वह सुरक्षाकर्मियों के साथ उस स्थान पर भी गए,जहां से टिप्पणी की गई ताकि उस व्यक्ति को स्टेडियम से बाहर किया जा सके। ताहिर ने उस व्यक्ति के खिलाफ और उसके करीब बच्चों से कोई शारीरिक सम्पर्क नहीं किया। इस मामले क जांच सीएसए के अलावा स्टेडियम सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं।"

ताहिर का कहना है कि प्रशंसक भारतीय था। दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रबंधक मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि एक व्यक्ति पूरे मैच के दौरान ताहिर के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करता रहा और इस दौरान उसने काफी अभद्र भाषा का उपयोग किया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement