Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 3 महीने बाद मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग

3 महीने बाद मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग

कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय से क्रिकेट दूर रहे क्रिकटर अब धीरे-धीरे आउटडोर ट्रेनिंग में वापसी कर रहे हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jun 30, 2020 05:37 pm IST, Updated : Jun 30, 2020 05:37 pm IST
3 महीने बाद मुंबई...- India TV Hindi
Image Source : @HARDIKPANDYA7/TWITTER 3 महीने बाद मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग

कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय से क्रिकेट दूर रहे क्रिकटर अब धीरे-धीरे आउटडोर ट्रेनिंग में वापसी कर रहे हैं। इसमें अब भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का नाम भी शामिल हो गया है जो पिछले कुछ महीने कोविड-19 के चलते अपने घर में रहने को मजबूर थे लेकिन उन्होंने तीन महीने से अधिक समय बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू की। क्रुणाल पांड्या ने अपने वर्कआउट की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैदान पर दौड़ लगाकर दिन की शुरुआत की। एक बार फिर यहां आकर अच्छा लग रहा है।’’

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल ने भारत की ओर से 18 T20I मैच खेले हैं। क्रुणाल से पहले भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा और भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा अपने घर के पास आउटडोर ट्रेनिंग करते नजर आए थे। चेतेश्वर पुजारा जहां राजकोट में नेट पर बल्लेबाजी करते दिखे थे। वहीं, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पिछले महीने ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे। 

भारतीय टीम की बात करें, तो कोरोना के चलते टीम इंडिया मार्च से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। न्यूजीलैंड दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी की वनडे सीरीज में मेजबानी करनी थी लेकिन महामारी के तेजी से फैलने के कारण सीरीज को बीच में ही स्थगित कर दिया गया।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement