Thursday, May 02, 2024
Advertisement

जावेद मियांदाद ने की भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट की तुलना, जानें क्या कहा

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट के ढांचे और प्रतिभाओं के उभार को लेकर एक बड़ी बात कही है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 10, 2018 19:03 IST
Javed Miandad | AP Photo- India TV Hindi
Javed Miandad | AP Photo

कराची: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट के ढांचे और प्रतिभाओं के उभार को लेकर एक बड़ी बात कही है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने शनिवार को कराची में कहा कि हाल ही में संपन्न ICC U-19 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच से दोनों देशों की प्रतिभा के बड़े अंतर का पता चलता है। इस विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से शिकस्त दी थी।

मियांदाद ने कहा, ‘जीत और हार खेल के हिस्सा हैं लेकिन जब मैं सेमीफाइनल मुकाबले को देखता हूं तो दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच खेल की समझ, पेशेवर रवैया और ढांचागत अंतर को देख सकता हूं।’ उन्होंने ऐसे परिणाम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के गैर पेशेवर रवैये को जिम्मेदार ठहराया। मियांदाद ने कहा, ‘PCB अंडर-19 क्रिकेट या घरेलू क्रिकेट की अहमियत नहीं समझ रहा। उनका ज्यादा ध्यान PSL पर है। PSL की सफलता के लिए भी हमें आपने क्रिकेट ढांचे में सुधार करना होगा।’

पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया। उन्होंने पाकिस्तान में कोहली के स्तर के खिलाड़ी ना होने पर चिंता जाहिर की। मियांदाद ने कहा, ‘भारत की सफलता के मुख्य कारण विराट कोहली हैं। वह नि:संदेह सर्वश्रेष्ठ है। उनके पास दुनिया में कही भी रन बनाने के लिए तकनीक, मानसिकता और दृष्टिकोण है। कई कारणों से हम उनके स्तर का खिलाड़ी तैयार नहीं कर पा रहे है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement