Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अजहर पर बनी फिल्म देखना चाहता हूं: सहवाग

अजहर पर बनी फिल्म देखना चाहता हूं: सहवाग

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने बुधवार को कहा कि उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अजहर के जीवन पर

IANS
Published : May 12, 2016 09:42 am IST, Updated : May 12, 2016 09:42 am IST
Virender-Sehwag- India TV Hindi
Virender-Sehwag

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने बुधवार को कहा कि उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अजहर के जीवन पर बनी फिल्म 13 मई को रिलीज होगी। फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं जो अजहर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अजहर के जीवन और उनसे जुड़े विवादों के बारे में बताया गया है।

92.7 बिग एफएम बिग कंटेस्ट के विजेता की घोषणा के मौके पर सहवाग ने कहा, "मैं निश्चित ही (अजहर) फिल्म देखना चाहता हूं। जब फिल्म बनती है तो लोग उसे देखना चाहते हैं। मैं निश्चित ही इसे देखूंगा।"

किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर सहवाग ने टीम के नए कप्तान मुरली विजय की तारीफ की और उम्मीद जताई है कि टीम उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा, "हमने सोचा कि डेविड मिलर को कप्तानी नहीं करनी चाहिए और उन्हें बल्लेबाजी पर ही ध्यान देना चाहिए। विजय ने जब से कप्तानी संभाली है, तब से टीम दो मैच जीत चुकी है। मुरली के अंदर टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है। उन्हें क्रिकेट की अच्छी समझ है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

सहवाग ने उम्मीद जताई कि टीम के विदेशी खिलाड़ी मिलर, हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, "इस साल पंजाब की टीम में कुछ नया नहीं है। पिछले सत्र में भी हम सबसे नीचे थे और इस सत्र में भी। कई कड़े मुकाबले हुए। हमारी कोशिश आने वाले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी।"

सहवाग ने कहा, "हमारी टीम में मनन वोहरा, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल जैसे युवा और प्रतिभाशली खिलाड़ी हैं। मैंने उनका उत्साह बढ़ाया है। हमें उम्मीद है कि मैक्सवेल, अमला और मिलर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement