Friday, April 26, 2024
Advertisement

वेस्टइंडीज बनाम भारत, विश्व कप 2019 मैच 34 Highlights: शमी (4/16), चहल (3/26) और बुमराह (2/9) की घातक गेंदबाजी, भारत (268/7) ने वेस्टइंडीज (143) को 125 रन से हराया

भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 27, 2019 22:21 IST
वेस्टइंडीज बनाम भारत, विश्व कप 2019 मैच 34 Highlights: शमी (4/16), चहल (3/26) और बुमराह (2/9) की घात- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE वेस्टइंडीज बनाम भारत, विश्व कप 2019 मैच 34 Highlights: शमी (4/16), चहल (3/26) और बुमराह (2/9) की घातक गेंदबाजी, भारत (268/7) ने वेस्टइंडीज (143) को 125 रन से हराया 

भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए थे। विंडीज की टीम 34.2 ओवरों में सिर्फ 143 रनों पर ढेर हो गई। विंडीज के लिए सुनील एम्ब्रीस ने 31 और निकोलस पूरन ने 28 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने 48 रन और हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए। विंडीज के लिए केमर रोच ने तीन, शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।

वेस्टइंडीज बनाम भारत क्रिकेट स्कोर अपडेट

IND 268/7 (50.0)

WI 143-all out (34.2)  

10:15 PM इंडिया विन! शमी (4/16) और जसप्रीत बुमराह (2/9) की घातक गेंदबाजी, भारत (268/7) ने एकतरफा मुकाबले में वेस्टइंडीज (143) को 125 रन से हराया। मोहम्मद शमी ने ओशेन थॉमस को आउट कर विंडीज को आखिरी झटका दिया।

10:10 PM चौका! एक और चौका। केमार रोच ने 34वें ओवर के आखिर में चहल को जड़ा चौका। 

10:08 PM चौका! केमार रोच का एक बढ़िया शॉट और चहल को जड़ा चौका। 

10:05 PM चौका! इस बार केमार रोच ने कुलदीप को जड़ा चौका। 

10:03 PM चौका! ओशेन थॉमस के बल्ले से निकला चौका। 

9:53 PM आउट! 124 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, जीत से एक विकेट दूर भारत। 10 रन बनाकर कॉट्रेल युजी चहल का दूसरा शिकार बने। LBW आउट हुए कॉट्रेल। 

9:52 PM छक्का! 30वें ओवर की पहली गेंद पर चहल को चौका जड़ने के बाद दूसरी ही गेंद पर शेल्डन कॉट्रेल ने लॉन्ग ऑन पर एक बेहद लंबा छक्का जड़ा। 

9:46 PM आउट! 112 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा, 18 रन बनाकर शिमरन हेटमायर मोहम्मद शमी का तीसरा शिकार बने। बड़ा शॉट मारना चाहते थे हेटमायर लेकिन केएल राहुल ने एक आसान सा कैच लपका। बड़ी जीत से दो विकेट दूर भारत

9:36 PM हैट्रिक से चूके! बल्लेबाजी के लिए आए केमार रोच ने किसी तरह से अगली गेंद डिफेंड की और बुमराह को हैट्रिक लेने से भी रोका। 

9:35 PM आउट! बुमराह ने लगातार दो गेंदों में झटके दो विकेट, 107 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा, ब्रैथवेट के बाद फैबिन एलन अगली ही गेंद पर 0 पर आउट। LBW आउट हुए ऐलन। हालांकि ऐलन ने LBW के खिलाफ रिव्यू जरूर लिया लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। बुमराह हैट्रिक पर हैं।

9:32 PM आउट! 107 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा, कार्लोस ब्रैथवेट 1 रन बनाकर आउट, धोनी ने लपका एक अद्भत कैच। 27वें ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने झटका विकेट। बुमराह की बाहर जाती गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए निकली लेकिन धोनी ने अपने राइट साइड में डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहद ही शानदार कैच लपका। 

9:21 PM आउट! चहल ने वेस्टइंडीज को दिया पांचवा झटका, कप्तान होल्डर (6) बने स्पिन का शिकार। 98 के स्कोर पर विंडीज का पांचवा विकेट गिरा। बल्लेबाजी के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट। 

9:12 PM 23वें ओवर में कुलदीप ने दिए 5 रन।    

9:12 PM 22वें ओवर में कोहली ने युजवेंदर चहल से कराया पहला ओवर, उन्होंने दिए 8 रन, जिसमें चार रन बाई से वेस्ट इंडीज को मिलें। 

9:05 PM 21वें ओवर में कुलदीप ने दिए 4 रन और लिया एक विकेट।   

9:05 PM 21वें ओवर में कुलदीप की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने एक चक्कर में लॉन्ग ऑफ में खड़ें मोहम्मद शमी को दे बैठे आसन सा कैच। 28 रन बनाकर हुए आउट।   

9:02 PM 20वें ओवर में केदार जाधव ने दिए 5 रन। कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जाधव की दिया था मौका। 

9:00 PM  19वें ओवर में कुलदीप ने दिए 4 रन।  वहीं रिव्यु के चलते बचे वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर।

8:55 PM  18वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने दिए 10 रन और हासिल किया एक विकेट।  

8:53 PM  18वें ओवर में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस पहली और पांचवी गेंद पर शानदार चौका जड़ने के बाद बने हार्दिक पंड्या का बने शिकार। अंदर आती गेंद पर LBW हुए आउट।

8:47 PM 17वें ओवर में कुलदीप यादव ने दिए 3 रन, वेस्ट इदीज के बल्लेबाज काफी धीमे खेल रहे है, जिससे उनका रन रेट बढ़ता जा रहा है जो की आने वाले बल्लेबाजों के लिए सही साबित नहीं होगा।

8:42 PM चौका! 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या की दूसरी गेंद पर सुनील एम्ब्रिस ने मारा शानदार चौका। ओवर से आए 6 रन। 

8:37 PM 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने दिए 5 रन, वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज काफी धीमा खेलते हुए। 

8:30 PM 14वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने दिए 3 रन।  

8:30 PM 13वें ओवर में कुलदीप यादव ने दिए 3 रन, पूरन 11 तो सुनील एम्ब्रिस 15 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद। 

8:27 PM 12वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने दिए 5 रन। 

8:23 PM 11वें ओवर में कुलदीप ने दिए 5 रन। 

8:19 PM 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने दिए चार रन।  

8:14 PM 9वें ओवर में शमी ने दिए चार रन। 

8:10 PM  8वें ओवर में बुमराह ने दिए 5 रन।  

8:03 PM विकेट! शमी की चौथी गेंद पर शाई होप ने मारा पॉइंट की दिशा में शानदार चौका, जिसकी अगली ही गेंद पर शमी ने उड़ा दी उनकी गिल्लियां, 5 रन बनाकर पवेलियन हुए रवाना। 

7:57 PM 6वें ओवर में बुमराह ने दिए 2 रन, गेल के जाने के बाद शाई होप आए मैदान में। 

7:52 PM 5वें ओवर में शमी की पांचवी गेंद पर क्रिस गेल पुल शॉट खेलने के चक्कर में हुए आउट। ओवर से आया सिर्फ 1 रन। 

7:46 PM जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी जारी, चौथे ओवर में दिए सिर्फ 2 रन। 

7:40 PM तीसरे ओवर में शमी ने दिए 2 रन।

7:36 PM दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दिया सिर्फ एक रन, साथ ही गेल को यॉर्कर डालकर डराया भी। 

7:31 PM पहले ओवर में शमी ने की बहतरीन गेंदबाजी भाग्यशाली रहे क्रिस गेल, गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गई चार रनों के लिए, ओवर से आए 4 रन। 

7:27 PM वेस्ट इंडीज की तरफ से ओपनिंग करने क्रिस गेल और सुनील एम्ब्रिस मैदान में उतरे, भारत की तरफ से पहला ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी।

6:55 PM पारी समाप्त! कोहली (72) धोनी (56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 269 रनों का लक्ष्य, रोच (3/36) की घातक गेंदबाजी। एमएस धोनी ने पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर भारतीय स्कोर को 268 पहुंचाया। धोनी 61 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर से 16 रन आए। 

6:52 PM चौका! इसी चौके के साथ एमएस धोनी ने पूरी की फिफ्टी। धोनी ने 59 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। 

6:50 PM छक्का! एमएस धोनी ने 50वें ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा एक लंबा छक्का। धोनी के बल्ले से निकला पहला छक्का। 

6:48 PM आउट! भारत का 7वां विकेट गिरा, मोहम्मद शमी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कॉट बिहाइंड हुए शमी। कॉट्रेल के खाते में दूसरा विकेट। बल्लेबाजी के लिए आए हैं कुलदीप। 

6:45 PM आउट! 250 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या 46 रन बनाकर आउट। पांड्या 38 गेंदों में 46 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल का शिकार बने।

6:42 PM चौका! 48वें ओवर का आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने जड़ा चौका।

6:37 PM 47वें ओवर से 9 रन आए। भारत का स्कोर 238/5

6:34 PM चौका! हार्दिक पांड्या का करारा शॉट। मिड ऑफ के ऊपर से शेन्डन को जड़ा चौका। 

6:32 PM 46वें ओवर से 10 रन आए। अब चार ओवरों का खेल बचा है। 

6:30 PM चौका! एमएस धोनी के बल्ले से निकला दूसरा चौका। 46 गेंदों में दूसरी बाउंड्री है धोनी के बल्ले से। 

6:29 PM 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 219/5, 5 ओवर का खेल बचा है। धोनी (45 गेंदों में 26 रन) और हार्दिक पांड्या (27 गेंदों में 28 रन) बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं। 

6:20 PM चौका! अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं कार्लोस ब्राथवेट और हार्दिक पांड्या ने स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड चौका जड़ा। 

6:13 PM चौका! हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकला एक और चौका। 42वें ओवर से 13 रन आए और भारत का स्कोर 200 रन हो गया। 

6:10 PM वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने भी अपने 10 ओवरों का स्पैल खत्म कर दिया है। 10 ओवर के स्पैल में रन ओवर मेडन कराते हुए 33 रन दिए और 2 विकेट भी अपने नाम किए। 

6:05 PM 40 ओवर का खेल हो गया है। भारत का स्कोर 186/5 है। हार्दिक पांड्या (5) और एमएस धोनी (18) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

6:00 PM चौका! होल्डर की एक खराब बॉल और हार्दिक पांड्या ने 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। 

5:58 PM आउट! भारत को लगा बड़ा झटका। 180 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, विराट कोहली 72 रन बनाकर आउट। इससे पहले कोहली ने एक खूबसूरत शॉट खेला था लेकिन जैसन होल्डर की अगली ही गेंद पर डैरेन ब्रावो को कैच दे बैठे। 

5:56 PM चौका! क्या शानदार शॉट था। विराट कोहली के ने मिड ऑन के पास के कलाई का इस्तेमाल करते हुए गैप में चौका जड़ा।

5:45 PM केमार रोच का स्पैल खत्म हुआ। क्या शानदार स्पैल था। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पैल में केवल 36 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। 

5:40 PM चौका! काफी देर बाद भारत के लिए कोई बाउंड्री आई। विराट कोहली ने गैप में जड़ा एक बेहतरीन शॉट और बटोरा चौका। 

5:20 PM 30वें ओवर में थॉमस ने दिए 8 रन। 

5:13 PM 29वें ओवर में रोच की पांचवी लेंथ गेंद पर केदार जाधव के बल्ले का हल्का सा किनारा लेकर गेंद गई विकेट कीपर के ग्लव्स में, अंपायर के आउट न देने पर रिव्यु के जरिये वेस्ट इंडीज ने हासिल किया विकेट। मैदान पर कप्तान विराट कोहली और केदार के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी आए।

5:11 PM 28वें ओवर में ओशेन थॉमस ने दिए 7 रन। विराट कोहली ने अपने करियर का 53वां अर्धशतक पूरा किया, आज उनके पास विश्व कप में पहला शतक जड़ने का सुनहरा मौका है।   

5:05 PM 27वें ओवर में केमार रोच ने दिए 2 रन जबकि विजय शंकर का विकेट लिया।  

5:02 PM  27वें ओवर में केमार रोच की पहली गेंद पर विजय शंकर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई विकेट कीपर के दस्तानों में, शंकर 14 रन बनाकर हुए आउट।    

4:58 PM 26वें ओवर में कौट्रेल की चौथी गेंद पर कोहली ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 8 रन। 

4:55 PM 25वें ओवर में होल्डर ने दिए 5 रन।  

4:53 PM 25वें ओवर में होल्डर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर विराट कोहली ने अपने करियर के 20 हजार रन किये पूरे, सचिन और राहुल के बाद कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। 

4:42 PM  24वें ओवर में कौट्रेल ने दिए सिर्फ 1 रन। 

4:42 PM  चौका! 23वें ओवर में होल्डर की पहली गेंद पर विजय शंकर ने जड़ा शानदार चौका। आखिरी गेंद पर फिर आया शंकर के बल्ले से एक और चौका, ओवर से होल्डर ने दिए 8 रन। 

4:40 PM  22वें ओवर में कौट्रेल ने दिए 6 रन।  

4:37 PM राहुल के आउट होने के बाद नंबर चार पर आए विजय शंकर, भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए एक साझेदारी की सख्त जरूरत। 

4:35 PM 21वें ओवर में होल्डर की चौथी अंदर आती गेंद पर के. एल. राहुल हुए बोल्ड, 48 रन बनाकर पवेलियन हुए रवाना। ओवर से आया 1 रन।

4:30 PM  20वें ओवर में एलन ने दिए 8 रन। राहुल 48 तो कोहली 29 रन बनाकर नाबाद। 

4:26 PM  19वें ओवर में होल्डर ने दिए सिर्फ 2 रन। 

4:21 PM चौका! 18वें ओवर में एलन की पहली गेंद पर कट शॉट के चलते राहुल ने जड़ा दमदार चौका। ओवर से आए 10 रन। 

4:17 PM 14 डॉट गेंदे फेंकने के बाद 17वें ओवर में जेसन होल्डर की चौथी गेंद पर राहुल ने जड़ा शानदार चौका। ओवर से आए 5 रन। 

4:12 PM  16वें ओवर में स्पिनर एलेन ने दिए 5 रन। 

4:08 PM कप्तान जेसन होल्डर ने 15वां ओवर डाला मेडन, सामना कर रहे थे विराट कोहली।  

4:03 PM 14वें ओवर में स्पिनर एलेन ने दिए 5 रन। 

4:01 PM कप्तान जेसन होल्डर ने 13वां ओवर डाला मेडन, गेंदबाजी में की शानदार शुरुआत।  

3:57 PM 12वें ओवर में स्पिनर एलेन की आखिरी गेंद पर कोहली ने जड़ा थर्ड मैन की दिशा में शानदार चौका। ओवर से आए 6 रन।  

3:54 PM 12वें ओवर में वेस्ट इंडीज ने लगाई स्पिन गेंदबाजी, फैबियन एलेन लेकर आए पहला ओवर।  

3:52 PM चौका! 11वें ओवर में ओशेन थॉमस की पांचवी गेंद पर राहुल ने मारा कमाल का कवर ड्राइव मिला चौका, ओवर से आए 9 रन।  

3:50 PM चौका! 11वें ओवर में ओशेन थॉमस की तीसरी शार्ट गेंद पर विराट कोहली ने कवर के उपर से मारा शानदार चौका। 

3:45 PM  10वें ओवर में रोच ने दिए 3 रन। 

3:43 PM  9वें ओवर में ओशेन थॉमस ने दिए 6 रन। 

3:39 PM  8वें ओवर में केमार रोच ने दिए 3 रन।

3:36 PM 7वें ओवर में ओशेन थॉमस ने दिए 6 रन, कक्रीज पर राहुल और कप्तान विराट कोहली खड़े हुए हैं। 

3:32 PM 6वें ओवर में कौट्रेल की आखिरी गेंद पर गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेट कीपर के ग्लव्स के दस्तानों में गई, रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन हुए रवाना।

3:27 PM छक्का! 6वें ओवर में केमार रोच की शार्ट पिच गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए रोहित शर्मा ने मारा शानदार छक्का। 

3:23 PM  5वें ओवर में शेल्डन कौट्रेल की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने पॉइंट की दिशा में जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 8 रन।

3:20 PM चौथे ओवर में केमार रोच ने दिए सिर्फ 2 रन। 

3:14 PM  तीसरे ओवर में शेल्डन कौट्रेल ने दिए 2 रन, भारत के ओपनर बल्लेबाज सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं।  

3:10 PM  दूसरे ओवर में कमर रोच ने दिए सिर्फ एक रन। 

3:05 PM  पहले ओवर में शेल्डन कौट्रेल ने दिए 4 रन।

3:00 PM भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी का आगाज शेल्डन कॉट्रेल कर रहे हैं।

2:50 PM इस मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है। कोहली सबसे तेज 20 हजार रन पूरे करने से 37 रन दूर हैं।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉनन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फेबियन एलेन, केमर रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।

भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

2:35 PM भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

2:20 PM भारतीय टीम ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंच चुकी है।

1:00 PM टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल, सुनील एम्ब्रीस। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement